सुरेश रैना ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, 35 साल की उम्र में दिखाई चीते सी फुर्ती, देखिए वीडियो

सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपनी चुस्त फील्डिंग का नमूना पेश किया. उन्होंने जिस अंदाज में कैच लपका वह देखकर तो युवा खिलाड़ी भी झेंप जाएंगे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन यह खिलाड़ी अभी भी क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाए हुए हैं. वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लेजेंड्स टीम का हिस्सा है. 28 सितंबर को सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपनी चुस्त फील्डिंग का नमूना पेश किया. उन्होंने जिस अंदाज में कैच लपका वह देखकर तो युवा खिलाड़ी भी झेंप जाएंगे. सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन डंक का हवाई शॉट चीते की तरह डाइव लगाकर लपक लिया. यह देखकर सभी लोग हैरान रह गए और रैना के युवा दिनों की फील्डिंग की यादें ताजा हो गईं.

 

सुरेश रैना की गिनती अपने खेलने के दिनों में दुनिया के अग्रणी फील्डर्स में होती थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के खिलाफ फिर से उन्हीं दिनों की याद दिलाई. 46 रन बनाकर खेल रहे बेन डंक ने 16वां ओवर फेंक रहे अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर पॉइंट की दिशा में शॉट लगाया. लेकिन रैना ने हवा में गोता लगाकर कैच को लपक लिया. इसके बाद इंडिया लेजेंड्स के खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया और उनकी फील्डिंग के लिए शाबाशी दी. भारत को यह कामयाबी अहम मौके पर मिली. डंक तेजी से रन बटोर रहे थे. लेकिन रैना के कैच के बाद इंडिया लेजेंड्स ने राहत की सांस ली.

 

 

बारिश ने रोका मैच

ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स की टीम टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी थी. टॉस इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने जीता था. लेकिन बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया. ऐसे में 29 सितंबर को यह मुकाबला पूरा होगा. मैच रोके जाने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बना लिए थे. कैमरन व्हाइट और ब्रेड हेडिन क्रीज पर डटे हुए थे. डंक के अलावा कप्तान शेन वॉटसन ने 20 और एलेक्स डूलन ने 35 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेली. 

 

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला है. इसी वजह से इसके लिए रिजर्व डे रखा गया था. जो जीतेगा वह फाइनल में जगह बनाएगा. भारतीय टीम के मुकाबले इस सीरीज के दौरान लगातार बारिश से प्रभावित रहे. उसके पांच में से तीन मैच बरसात के चलते धुल गए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share