इंग्लैंड में पिछले काफी समय से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara, Century) काउंटी क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. जिसमें फर्स्ट क्लास काउंटी क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जमाने के बाल अब पुजारा का बल्ला लिस्ट ए यानि 50 ओवर के क्रिकेट में भी काफी तेजी से रन बरसा रहा है. इंग्लैंड के ससेक्स की कप्तानी करते हुए पुजारा ने अब रॉयल लंदन वनडे कप में 73 गेंदों पर शतक जड़ा, जबकि इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 22 रन भी बटोरे. हालंकि पुजारा की तेज तर्रार पारी भी उनकी टीम ससेक्स को जीत नहीं दिला सकी.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि ग्रुप ए में ससेक्स और वारविकशर के बीच बर्मिंघम के मैदान में मैच खेला गया. जिसमें वारविकशर ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में ससेक्स के सामने 6 विकेट पर 310 रन बनाए थे. जिसमें उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज रॉब येट्स ने 111 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली और 14 चौके व दो छक्के लगाए.
पुजारा की शतकीय पारी
इस तरह 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स की टीम से पुजारा ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली. 44वें ओवर तक पुजारा समझदारी भरी बल्लेबाजी कर रहे थे. उनकी टीम को अंतिम 6 ओवर में 70 रनों की दरकार थी. पुजारा ने इसके बाद 45वें ओवर में नॉरवेल को आड़े हाथों लिया और इस ओवर में 22 रन ठोक दिए. पुजारा ने इस ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ा. इसके बाद अंतिम ओवर में पुजारा की टीम को 30 गेंदों पर 48 रनों की दरकार थी. इसी बीच उन्होंने 73 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया मगर 49वें ओवर की पहली गेंद पर वहआउट हो गए जब टीम को आखिरी 12 गेंदों पर 20 रनों की दरकार थी. इस तरह पुजारा ने 79 गेंदों में 107 रन बनाए और 7 चौके व दो छक्के जड़े. हालांकि पुजारा के ऊउट होते ही ससेक्स की टीम संभल नहीं सकी और उसे 4 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT










