5 मैचों के बाद ही रॉयल लंदन कप में क्रुणाल पंड्या का सफर समाप्त, इस वजह से करनी होगी देश वापसी

वॉर्विकशर (Warwickshire) ने हाल ही में टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को रॉयल लंदन कप के लिए अपनी टीम में साइन किया था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

वॉर्विकशर (Warwickshire) ने हाल ही में टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को रॉयल लंदन कप के लिए अपनी टीम में साइन किया था. लेकन 5 मैच खेलने के बाद ही उनका अब सफर समाप्त हो चुका है और वो वापस भारत लौट रहे हैं. जी हां, क्रुणाल पंड्या को ग्रोइन इंजरी हो गई है. नॉटिंघमशर के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने 37 रन बनाए लेकिन उसके बाद वो मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. ऐसे में अब वो मिडिलसेक्स और डरहम के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे.

 

चोट के चलते वापसी
क्रुणाल की चोट को लेकर डॉक्टरों ने बताया कि, उन्हें अब क्रिकेट से तीन से 6 हफ्ते तक दूर रहना पड़ सकता है. ऐसे में वो वॉर्विकशर के लिए नॉकआउट राउंड भी नहीं खेल पाएंगे. वॉर्विकशर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेटर पॉल फारब्रेस ने कहा कि, क्रुणाल का बीच टूर्नामेंट से जाना हमें काफी निराश कर रहा है. वो एक दमदार रोल मॉडल हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि युवा खिलाड़ियों ने उनसे काफी कुछ सीखा होगा.

 

5 मैचों में ठीक- ठाक प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा कि, इनते कम समय में हम कोई रिप्लेसमेंट नहीं साइन कर रहे हैं. लेकिन हम काफी उत्साहित हैं कि हमने डरहम पर जीत हासिल की है. क्रुणाल ने रॉयल लंदन कप के लिए इस सीजन कुल 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उनका एवरेज 33.50 का रहा है. उन्होंने 25.00 एवरेज के साथ कुल 9 विकेट भी लिए हैं.

 

बता दें कि, रॉयल लंदन कप में फिलहाल वॉर्विकशर की टीम 5वें पायदान पर है. टीम के 7 मैचों में कुल 9 पॉइंट्स हैं. क्रुणाल उन दो भारतीय खिलाड़ियों में से थे जिन्हें इस साल वॉर्विकशर ने साइन किया है. उनके नाम मोहम्मद सिराज का भी नाम है जिन्हें इस सला काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 खेलना है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share