AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 7 रन में 6 विकेट लेने वाले को चुना, हेजलवुड रहेंगे बाहर

ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच जीत कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2005-06 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेगा

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के नायक स्कॉट बोलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार  (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए टीम में बरकरार रखा है. पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बोलैंड को जॉश हेजलवुड पर प्राथमिकता दी गई है. हेजलवुड अभी मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं. कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की कि आस्ट्रेलिया उसी एकादश के साथ मैदान पर उतरेगा जिसने ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच दो दिन के अंदर छह विकेट से जीता था.

 

कमिंस ने कहा, ‘हमने जॉश को पूरा मौका दिया लेकिन उन्हें ही लगा कि अभी वापसी करना सही नहीं है और इसलिए उन्होंने खुद को चयन से अलग कर दिया.’ बोलैंड ने अब तक पांच टेस्ट मैचों में 10.36 के औसत से 25 विकेट लिए हैं. पिछले साल उन्होंने यहां अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सात रन के अंदर छह विकेट हासिल करके ऑस्ट्रेलिया को एशेज अपने पास रखने में मदद की थी. बोलैंड को उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

 

वॉर्नर खेलेंगे 100वां टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच जीत कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2005-06 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेगा. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की निगाहें सीरीज बराबर करने पर लगी होंगी. तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच चार जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बनेंगे. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने इस विशिष्ट मैच में फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने जनवरी 2020 में टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है.

 

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने पुष्टि की कि टीम में कम से कम एक बदलाव किया जाएगा लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया किस किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा. ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच केवल दो दिन चला था जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गाबा के विकेट का औसत से कमतर आंका था. एल्गर को विश्वास है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का विकेट बेहतर होगा और उससे बल्लेबाजों को भी मदद मिलेगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share