ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS and SA) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन कंगारुओं के नाम रहा. पैट कमिंस के गेंदबाजों ने यहां अफ्रीकी बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. वहीं इसके बाद डेविड वॉर्नर ने इस बात पर पूरा फोकस किया कि अफ्रीकी गेंदबाज दिन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ज्यादा तंग न करें. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन के 5 विकेट की बदौलत अफ्रीकी टीम यहां 189 पर ही ढेर हो गई. वहीं दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं. लेकिन यहां चर्चा थ्यूनिस डी ब्रुइन और मार्को यानसेन की हुई. दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत अफ्रीकी टीम की लाज बच पाई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि कैमरन ग्रीन के लिए ये टेस्ट क्रिकेट में पहला अवसर है जब उन्होंने पारी में पांच विकेट हासिल किए. दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट 10 रन के अंदर गंवाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 45 रन बनाए हैं. स्टंप उखड़ने के समय डेविड वॉर्नर 32 और मार्नस लाबुशेन पांच रन पर खेल रहे थे. कगिसो रबाडा ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (एक) को विकेट के पीछे कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई थी. ऑस्ट्रेलिया अभी दक्षिण अफ्रीका से 144 रन पीछे है.
अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टेके घुटने
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 67 रन था जिसके बाद काइल वेरेन (52) और मार्को यानसेन (59) ने छठे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की हरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने सतर्क शुरुआत की. सरेल एरवी (18) और थ्यूनिस डी ब्रुइन (12) का विकेट गंवाने के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 56 रन था. लेकिन इसके बाद टीम ने एक ही स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. कप्तान डीन एल्गर (26) लंच से एक ओवर पहले जोखिम भरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए.
मिचेल स्टार्क ने अगली गेंद पर टेंबा बावुमा (एक) को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना पहला विकेट लिया और फिर लंच के बाद खाया जोंडो (पांच) को लाबुशेन के हाथों कैच कराया जिन्होंने इससे पहले एल्गर को सीधे थ्रो पर रन आउट किया था. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने 11 रन के अंदर चार विकेट गंवाए. एक साल पहले मेलबर्न पर ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्कॉट बोलैंड ने एरवी को पहली स्लिप में कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया. डी ब्रुइन 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ग्रीन की गेंद पर पुल करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच थमा दिया. यानसेन को 22 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला था जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जमाया.
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन से मोटी रकम में जुड़ने वाले ग्रीन ने वेरीने को पहली स्लिप में कैच कराकर जानसेन के साथ उनके शतकीय साझेदारी का अंत किया. इस ऑलराउंडर ने इसके बाद अगले ओवर में जानसेन और रबाडा (चार) को पवेलियन भेजा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी समाप्त होने में समय नहीं लगा. ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रहा है. उसने ब्रिस्बेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच छह विकेट से जीता था.
ADVERTISEMENT










