ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है और अब शायद तीसरे टेस्ट मैच से उनके धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) बाहर हो सकते हैं. क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें चोट लगी थी. जिसके बाद स्टार्क मैदान में तो नजर आए मगर वह गेंदबाजी नहीं करा सके.
ADVERTISEMENT
दूसरे मैच में बने रहेंगे स्टार्क
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क की चोट पर ताजा जानकारी देते हुए बताया कि स्टार्क इस मैच में टीम में बने रहेंगे और उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी भी की है. हालांकि उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं है. जिसके चलते मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद ही उनकी पूरी जांच होगी और फिर फैसला किया जाएगा. गौरतलब है कि स्टार्क को मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन ही कैच लेते समय उंगली में चोट आ गई थी. इसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था. हालांकि बाद में वह फील्डिंग करते नजर आए मगर गेंदबाजी नहीं कर सके.
दो विकेट ले चुके थे स्टार्क
वहीं स्टार्क की बात करें तो वह इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट मैच में पहली पारी में 13 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा और खाया जोंडो को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी स्टार्क ने गेंदबाजी से ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. उस मैच में स्टार्क ने दोनों पारी में मिलाकर कुल पांच विकेट चटकाए थे. जिसमें जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया अभी सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में सिडनी में अगर वह नहीं खेल पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को समस्या हो सकती है.
4 जनवरी से होगा सिडनी टेस्ट
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास हालांकि टीम में स्टार्क के विकल्प के तौरपर दो अन्य तेज गेंदबाज भी शामिल हैं. स्टार्क अगर सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होते हैं तो उनकी जगह जोश हेजलवुड और लांस मॉरिस को विकल्प के तौरपर आजमाया जा सकता है. सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच नए साल में यानि 4 जनवरी से खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT










