साउथ अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पसीने छूट गए. दोनों टीमों के बीच गाबा के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खत्म हो चुका है जिसपर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से कब्जा कर लिया है. ये टेस्ट मैच ज्यादा खास नहीं रहा क्योंकि दोनों टीमों के बीच मात्र दो दिन के भीतर ही ये मैच खत्म हो गया. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को 99 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 34 रन बनाने थे लेकिन कंगारू यहां इतने रन पर ही 4 विकेट गंवा बैठे. रबाडा ने अपनी पेस और स्विंग से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब तंग किया. दूसरी पारी में कुछ मिनटों के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
ADVERTISEMENT
रबाडा ने यहां उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा. लेकिन किसी तरह अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से ये मैच जीत लिया. इस जीत के साथ टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है.
गेंदबाजों के लिए स्वर्ग बनी पिच
बता दें कि 91 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच दो दिन के भीतर खत्म हुआ है. इससे पहले साल 1931 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा हुआ था. वहीं गाबा की पिच गेंदबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुई क्योंकि इस पिच पर पहले दिन कुल 15 विकेट गिरे. साउथ अफ्रीका की टीम यहां पहली पारी में सिर्फ 152 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी आग उगलती गेंदों से अफ्रीकी बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 3, कमिंस ने 2, बोलैंड ने 2 और नाथन लॉयन ने 3 विकेट लिए थे.
स्टार्क के 300 विकेट
बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नया इतिहास बनाया. इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 7वां पायदान हासिल कर लिया है. उन्होंने 300 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिग्गज शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, डेनिस लिली, ब्रेट ली , नाथन लॉयन और मिचेल जॉन्सन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी बोला धावा
वहीं जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आई तो अफ्रीकी गेंदबाजों ने इसका बदला लिया और 145 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. सिर्फ ट्रेविस हेड ही 92 रन बना पाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज यहां कमाल नहीं दिखा पाया. साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 4. मार्को यानसेन ने 3, नॉर्खिया ने 2 और एनगिडी ने 1 विकेट लिया. इस तरह टीम सिर्फ 218 रन ही बना पाई.
सिर्फ 99 पर ढेर हुए अफ्रीकी पारी
दूसरी पारी में अफ्रीकी बल्लेबाज ये सोचकर क्रीज पर उतरे थे कि उन्हें पहली पारी से ज्यादा रन बनाने हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने पहले ही धांसू रणनीति तैयार कर रखी थी. और इसका नतीजा ये रहा कि, अफ्रीका के टॉप 3 बल्लेबाज 3,2,0 के स्कोर पर चलते बने. टीम ने यहां 48 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. कमिंस की गेंदों ने ऐसा आग उगला कि पूरी अफ्रीकी टीम यहां 99 रन पर ऑलआउट हो गई. सिर्फ खाया जोंडो ने ही सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. इसके अलावा स्टार्क और बोलैंड ने अपने कप्तान का साथ दिया और 2-2 विकेट झटके.
34 रन बनाने में छूट पसीने
ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद 34 रन का लक्ष्य मिला लेकिन रबाडा ने हार नहीं मानी और इस गेंदबाज ने 24 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 4 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज ये संकेत दिया कि मैच जीतना इतना आसान नहीं होगा. हालांकि जैसे तैसे ऑस्ट्रेलिया ने 7.5 ओवरों में 35 रन बनाकर ये मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ कंगारू सीरीज में 1-0 से आगे हो चुके हैं. ट्रेविस हेड को उनके 92 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ADVERTISEMENT










