'डेविड वॉर्नर को अब संन्यास ले लेना चाहिए...', जानिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इन दिनों फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इन दिनों फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. वॉर्नर ने अपना पिछला टेस्ट शतक दो साल पहले साल 2020 में लगाया था. जिसके चलते वॉर्नर को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल राउंडर साइमन ओडोनेल ने अब बड़ा बयान दे डाला है. उनका मानना है कि 36 साल के हो चुके वॉर्नर को अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार करना चाहिए.

 

गौरतलब है कि वर्तमान में जारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी जहां उनका बल्ला फ्लॉप रहा. वहीं इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में वह कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में वॉर्नर 5, 48, 21 और 28 रन की ही पारी खेल सके थे. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पारी में शून्य तो दूसरी पारी में सिर्फ तीन रन ही बना सके थे.

 

पहले जैसे नहीं रहे वॉर्नर
ऐसे में वॉर्नर को लेकर ओडोनेल ने सोमवार को एसईएन रेडियो से कहा, "मेरे विचार से ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को अब अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार करना चाहिए. उनको मेलबर्न में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खुद को आजमाना चाहिए और फिर बड़ा फैसला करना चाहिए. मैं सिर्फ उनकी कुछ पिछली पारियों की नहीं बल्कि पिछले दो सालों से आप देखें तो वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं. अब वह पहले जैसे खिलाड़ी भी नहीं रहे हैं."

 

100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे वॉर्नर 
बता दें कि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन पिछले दो सालों से वह टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. वॉर्नर की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 7922 रन दर्ज हैं. इस दौरान वॉर्नर अभी तक 24 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. ऐसे में वॉर्नर अब मेलबर्न में 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share