IPL का 17.5 करोड़ का खिलाड़ी 145km की रफ्तार वाली गेंद से हुआ घायल, मैच छोड़ जाना पड़ा अस्पताल

AUS vs SA Test Cricket:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन 2023 के लिए जब मिनी ऑक्शन की शुरुआत हुई तब किसी ने नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया से आने वाले कैमरन ग्रीन मालामाल होने वाले हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन 2023 के लिए जब मिनी ऑक्शन की शुरुआत हुई तब किसी ने नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया से आने वाले कैमरन ग्रीन मालामाल होने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर के पीछे सभी फ्रेंचाइजी पड़ी लेकिन अंत में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी और 17.5 करोड़ की मोटी रकम देकर उन्हें टीम में शामिल कर लिया. जिसके बाद अब यही खिलाड़ी चोटिल हो गया है और करीब 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद लगने के कारण उन्हें मैच छोड़कर अस्पताल जाना पड़ा है.

 

85वें ओवर में लगी चोट 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है. जिसमें कैमरन ग्रीन के फैंस को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि ग्रीन जब दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरें तो पारी के 85वें ओवर में एनरिक नॉर्खिया की 144.6 किमी/घंटा यानि करीब-करीब 145 किमी/घंटा की रफ्तार वाली तेज गेंद उनके बैटिंग ग्लव्स पर लगी. जिसके बाद वह दर्द से कराहते नजर आए और जब उनके ग्लव्स उतारे गए तो उंगली से खून भी निकलता हुआ नजर आया. इसके तुरंत बाद ग्रीन को रिटायर्ड हर्ट घोषित किया गया और वह मैदान से बाहर चले गए.

 

 

 

 

अस्पताल गए ग्रीन 
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक जानकारी सामने आई कि ग्रीन को जैसे ही चोट लगी उसके बाद मैच छोड़कर उन्हें सीधा अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनकी चोट का स्कैन किया जाएगा. ऐसे में हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि शायद ग्रीन अब दोबारा इस टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका तब लगा था. जब उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी पहले दिन कैच लेने के चलते अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे. इसके बाद स्टार्क ने फील्डिंग जरूर की लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे.

 

वॉर्नर ने जड़ा दोहरा 
वहीं मैच की बात करें तो ग्रीन चोट लगने से पहले 6 रन बना चुके थे और उसके बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 189 रनों पर समेटने के बाद दूसरे दिन की समाप्ति तक तीन विकेट पर 386 रन बना लिए हैं. जिसके चलते मैच में अब ऑस्ट्रेलिया 197 रनों की लीड ले चुकी है. ग्रीन से पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा और इसके बाद जोश में जश्न मनाते हुए शरीर में थकान के चलते उन्हें क्रैम्प आ गया. जिसके बाद वॉर्नर भी 254 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के से 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share