Aus vs SA : सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले स्मिथ ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा - कितने दिन तक खेलूंगा...

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच जारी है. जिसके दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Seve Smith) ने शानदार शतकीय पारी खेली और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ डाला. स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 30वां शतक जड़ा. जिसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 टेस्ट शतक जड़ने वाले ब्रैडमैन को पीछे कर किया. ऐसे में मैच के बाद स्मिथ से जब उनके टेस्ट क्रिकेट के संन्यास पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता और कितने दिन तक खेलना है. अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं सोचा है.

 

मैं नहीं जानते आगे क्या होगा 
गौरतलब है कि 33 साल के हो चुके स्मिथ ने 192 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 104 रनों की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत स्थिति तक पहुंच सकी. ऐसे में दूसरे दिन की समाप्ति के बाद स्मिथ ने अपने संन्यास लेने के बारे में कहा, "मैं इन दिनों अपने खेल का आनंद ले रहा हूं और मुझे नहीं पता है कि आगे क्या होने वाला है. इसके अलावा मैं यह भी नहीं कह सकता कि और कितने दिन तक खेलता रहूंगा. मेरा प्लान बस एक समय पर एक सीरीज पर फोकस करने का होता है."

 

स्मिथ ने आगे कहा, "मैं जो भी कुछ करता हूं. वह सब टीम के हित के लिए होता है. पिछले 12 महीनों से हम बढ़िया क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और आगे भी दो बड़ी सीरीज होने वाली है. इसलिए हमें लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए."

 

युवा खिलाड़ियों की कर रहे हैं मदद 
वहीं स्मिथ ने आगे कहा कि वह इन दिनों युवा खिलाड़ी जैसे कि मार्नस लाबुशेन,  ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन की भी काफी मदद कर रहे हैं. स्मिथ ने कहा, "मेरा ध्यान अभी लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, मैट रैनशॉ और मार्कस हैरिस जैसे खिलाड़ियों की मदद करने पर अधिक से अधिक रहता है. उनको अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से अवगत कराना भी मेरा काम है."

 

दोहरे शतक से 5 रन दूर ख्वाजा 
बता दें कि स्मिथ के शतक के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी मैराथन पारी खेली और वह अभी भी 195 रनों पर नाबाद टिके हुए हैं. सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. जिसके चलते ख्वाजा को अपने दोहरे शतक के लिए अब एक और दिन का इंतजार करना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी पहली पारी में चार विकेट पर 475 रन बना चुकी है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share