2 दिन इंतजार व दोहरे शतक का खुमार, ख्वाजा को पड़ी किस्मत की मार, सचिन तेंदुलकर के बाद अब उनके साथ भी हुआ ऐसा

सिडनी का मैदान और उस्मान ख्वाजा...ऐसा लगता है जैसे कि दोनों एक-दूसरे के लिए बने हुए हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

सिडनी का मैदान और उस्मान ख्वाजा...ऐसा लगता है जैसे कि दोनों एक-दूसरे के लिए बने हुए हैं. ख्वाजा (Usman Khwaja) ने इस मैदान में लगातार तीन टेस्ट पारियों में तीन शतक जड़ डाले थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी के मैदान में दूसरे दिन 195 रनों पर नाबाद रहने के बाद अपने दोहरे शतक से सिर्फ 5 रन ही दूर रह गए थे. मगर तभी ख्वाजा को किस्मत की ऐसी मार झेलनी पड़ी कि वह आउट भी नहीं हुए और दोहरा शतक भी नहीं पूरा सके. इस तरह 190 रनों से अधिक की पारी खेलने और दोहरा शतक ना बना पाने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद पहले जबकि दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

 

195 पर दो दिन तक नाबाद रहे ख्वाजा 
गौरतलब है कि ख्वाजा दूसरे दिन के अंत में 195 रनों पर नाबाद रहे थे. इसके बाद सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन बारिश ने उनका साथ नहीं दिया और मैच की एक भी गेंद तीसरे दिन नहीं फेंकी जा सकी. इसके बाद चौथे दिन मैदान में मौजूद सभी फैंस को ख्वाजा के टेस्ट क्रिकेट करियर के पहले दोहरे शतक का इंतजार था. इतना ही नहीं दो दिन से 195 रनों पर नाबाद रहने वाले ख्वाजा भी सोच रहे होंगे कि जल्द से जल्द मैदान में जाने का मौका मिले और इस कीर्तिमान को अपने नाम कर सके. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

 

चौथे दिन नहीं मिला मौका 
मैच के चौथे दिन जैसे ही खेल की शुरुआत होनी थी. उसी समय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने चौंकाने वाला फैसला किया और ऑस्ट्रेलियाई पारी को ख्वाजा के मैदान में उतरने से पहले ही घोषित कर डाला. जिसके चलते ख्वाजा 368 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के से 195 रनों पर नाबाद रह गए और उनका नाम सचिन तेंदुलकर के एक ख़ास क्लब में शामिल हो गया है. ख्वाजा से पहले टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दो और अन्य बल्लेबाज रहे हैं, जो 190 के स्कोर से अधिक पर बल्लेबाजी कर रहे थे मगर कप्तान के पारी घोषित करने के चलते दोहरा नहीं पूरा कर सके.

 

1960 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड
गैरी एलेक्जेंडर (कप्तान) - फ्रैंक वॉरेल 197* (पारी घोषित)

 

2004 - भारत बनाम पाकिस्तान
राहुल द्रविड़ (कप्तान) - सचिन तेंदुलकर 194* (पारी घोषित)

 

2023 - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
पैट कमिंस (कप्तान) - उस्मान ख्वाजा 195* (पारी घोषित)

 

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 4 विकेट के नुकसान पर 475 रन बनाकर घोषित कर डाली. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका के 138 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट कप्तान पैट कमिंस ने लिए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अब बचे हुए दो दिन के खेल में साउथ अफ्रीका को छोटे-छोटे स्कोर पर दो बार समेटकर मैच के साथ तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share