AUS vs SA: दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच तो भड़क गए सहवाग, कहा- दोगलेपन की इंतहा हो गई

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS and SA) का मैच देखने जितने भी फैंस गाबा के मैदान पर इकट्ठा हुए थे, फिलहाल सभी चौंके हुए हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS and SA) का मैच देखने जितने भी फैंस गाबा के मैदान पर इकट्ठा हुए थे, फिलहाल सभी चौंके हुए हैं. अफ्रीकी टीम को मिली हार से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 टीमों में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का ही नाम था. फैंस को उम्मीद थी कि दोनों टीमों के बीच धांसू मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन 2 दिन के अंदर ही ये टेस्ट मैच खत्म हो गया. दो दिन के भीतर कुल 144.2 ओवर फेंके गए जिसमें सबसे ज्यादा विकेट पेसर्स ने लिए. साउथ अफ्रीकी पेसर्स ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन ज्यादा टारगेट न होने के कारण टीम ये मुकाबला हार गई. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऑस्ट्रेलिया पर हमला बोला है.

 

सहवाग ने निकाली भड़ास
सहवाग ने ट्विवटर पर कहा कि, 142 ओवर और 2 दिन भी नहीं चला मैच. क्या ऑस्ट्रेलिया सच में इस तरह की पिच पर लेक्चर दे सकता है. अगर ये भारत में हुआ होता तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत कहा जाता. और ये भी कहा जाता है कि टेस्ट क्रिकेट बार्बादी के रास्ते पर है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का दोगलापन शानदार है.

 

 

 

बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम यहां पहली पारी में 48.2 ओवरों में सिर्फ 152 रन ही बना पाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से बल्लेबाजी की और 50.3 ओवरों में 218 रन बनाए. ऐसे में टीम के पास 66 रन की लीड थी. लेकिन दूसरी पारी में अफ्रीकी बल्लेबाज यहां ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने पूरी तरह बैकफुट पर चले गए. एक समय टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर कुल 69 रन था. डीन एल्गर एंड कंपनी की पूरी टीम यहां 99 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को मात्र 34 रन का लक्ष्य मिला.

 

भारत को मिला फायदा
ऑस्ट्रेलिया की टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को शुरुआत में 4 बड़े झटके लगे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने यहां कुल 16 विकेट लिए और मैच पर 6 विकेट से अपना कब्जा जमा लिया. वहीं साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने कुल 14 विकेट लिए. इस हार के बाद अब साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ चुकी है. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 188 रन की जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत यहां 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच होगी.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share