26 साल की उम्र में लिया संन्यास, 6 साल बाद फिर आई देश की याद, अब 55 गेंद में 96 रन ठोक अंग्रेजों को खदेड़ा

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच इन दिनों तीन टी20 मैचों की सीरीज जारी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच इन दिनों तीन टी20 मैचों की सीरीज जारी है. जिसके पहले मैच में जहां इंग्लैंड ने विशाल 234 रनों का स्कोर खड़ा करके जीत हासिल की थी. वहीं गुरुवार रात को कार्डिफ में खेले गए दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी के साथ 58 रन से इंग्लैंड को धूल चटाई. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खत्म करने के 6 साल बाद अपने देश साउथ अफ्रीका की टीम में वापसी करने वाले राइली रौसो (Rilee Rossouw ) ने अंग्रेजों को अपनी पारी से खदेड़ कर रख दिया. रौसो ने 55 गेंदों में 96 रन की दमदार पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका की टीम पहले खेलते हुए 200 रनों का आंकड़ा पार सकी और उसने जीत के साथ सीरीज को अब 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.

 

रौसो का धमाका 
गौरतलब है कि कार्डिफ मैदान पर इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. हालांकि इसका फायदा साउथ अफ्रीका ने उठाया और जमकर रन बरसाए. चौथे ओवर में 39 रन के कुल स्कोर पर साउथ अफ्रीका को क्विंटन डिकॉक के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए राइली रौसो ने धमाकेदार शॉट्स लगाना शुरू कर दिए. उन्होंने किसी भी इंग्लिश गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सबकी क्लास लगाई. जिसका नतीजा ये रहा कि राइली ने  55 गेंदों पर नाबाद 96 रन की शानदार पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए. इससे साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 207 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया. रौसो के अलावा सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने भी 32 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 53 रनों की पारी खेली.

 

149 पर सिमटा इंग्लैंड 
वहीं इंग्लैंड को जोस बटलर ने 14 गेंदों पर 29 रन बनाकर तेजतर्रार शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद उनकी टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. जेसन रॉय (20), मोईन अली (28) और लियाम लिविंगस्टोन (18) भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. उसकी तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 30 रन बनाए जबकि तबरेज शम्सी साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए. इंग्लैंड के सामने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने की चुनौती थी लेकिन उसकी टीम 16.4 ओवर में 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

 

6 साल से कहां थे रौसो
वहीं राइली रौसो की बात करें तो उन्होंने अपने देश साउथ अफ्रीका की टीम से पिछला टी20 मैच साल 2016 में नागपुर के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने इंग्लैंड जाकर कोलपैक डील साइन कर ली और हैम्पशर से जुड़ गए. इसके चलते उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर भी समाप्त हो चुका था. हालांकि अब राइली रौसो का मन बदला और उन्होंने 6 साल बाद भी उसी दमदार अंदाज में वापसी करते हुए टीम को जीत दिलाई है. अगर राइली रौसो की फॉर्म शानदार रहती है तो आगामी इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह प्रमुख खिलाड़ी बनकर सामने आ सकते हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share