भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन टी20 (T20) मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है. भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का ये फैसला बिल्कुल सटीक बैठा. साउथ अफ्रीका के ओपनर टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक जब क्रीज पर आए तो फैंस को लगा कि दोनों भारत के गेंदबाजों को तंग कर सकते हैं. लेकिन मैच की छठी गेंद पर ही दीपक चाहर ने अपनी स्विंग ने बावुमा का स्टम्प उखाड़ दिया.
ADVERTISEMENT
ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम
कप्तान के जाते ही टीम के बल्लेबाज आए राम और गए राम हो गए. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डी कॉक 1 रन पर चलते बने. चाहर जहां स्विंग से धमाल मचा रहे थे वहीं दूसरे छोर से अर्शदीप ने भी अटैक करना शुरू कर दिया. और अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर डी कॉक को 1 रन पर बोल्ड कर दिया.
अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में एडेन मार्कराम, राइली रुसो और डेविड मिलर को पवेलियन भेजकर एक ही ओवर में तीन सफलता हासिल कर ली. दीपक ने दूसरे और अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स को अर्शदीप के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी. इस तरह 9 रन के अंदर ही अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई. इन पांच विकेटों में अर्शदीप ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट अपने नाम किया.
टीम पर लगा कलंक
इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम पर एक बड़ा कलंक लग गया है. अफ्रीकी टीम ने इस मैच में अपने सबसे कम स्कोर पर पांच विकेट गंवाए हैं. इससे पहले उसने 2007 में पोर्ट एलिजाबेथ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवाए थे. वहीं भारत ने इससे पहले पावरप्ले में 5 विकेट एशिया कप 2022 में लिया था. उस दौरान टीम ने अफगानिस्तान की आधी टीम को 21 रन पर पवेलियन भेज दिया था. वहीं साल 2007 में टीम ने पावरप्ले में डरबन में हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को 31 रन पवेलियन भेजा था.
ADVERTISEMENT










