Ind vs SA : टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाने से निराश संजू सैमसन, कहा - सिर्फ दो बड़े शॉट...

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद वन इतने ही वनडे मैचों की सीरीज जारी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद वन इतने ही वनडे मैचों की सीरीज जारी है. जिसके पहले मैच में जहां शिखर धवन की टीम इंडिया को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) ने नाबाद 86 रन की धमाकेदार पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 50 और शार्दुल ठाकुर ने 33 रन का योगदान दिया लेकिन भारत 40 ओवर में 250 रन के लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रहा. इस तरह संजू ने हार के बाद कहा कि वह अपनी पारी से सहमत हैं.

 

सिर्फ दो शॉट से चूक गया 
संजू सैमसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे क्रीज पर समय बिताना अच्छा लगता है विशेषकर भारत की तरफ से खेलते हुए. हम मैच जीतने के लिए खेल रहे थे. मैं केवल दो बड़े शॉट से चूक गया. हमें केवल एक छक्के और एक चौके की जरूरत थी. मैं अगले मैच में इसकी भरपाई करने की कोशिश करूंगा लेकिन मैं अपने योगदान से खुश हूं.’’

 

6 गेंद में 30 रन की थी दरकार 
भारत को अंतिम ओवर में 30 रन की जरूरत थी. सैमसन ने स्पिनर तबरेज शम्सी पर एक छक्का और तीन चौके लगाकर 20 रन बटोरे लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. उन्हें 19वें ओवर में एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली और संभवत: इसी ने अंतर पैदा किया.

सैमसन ने आगे कहा, ‘‘साउथ अफ्रीका गेंदबाजों ने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की लेकिन तबरेज शम्सी थोड़ा महंगा साबित हो रहा था और हमें लगा कि हम उसको निशाना बना सकते हैं. मुझे पता था कि उसका एक ओवर बचा हुआ है और अगर हमें 24 रन की जरूरत होती तो मुझे पूरा विश्वास था कि मैं चार छक्के लगा सकता हूं. हम आखिर तक जीतने का प्रयास करना चाहते थे. यही हमारी रणनीति थी.’’

 

लखनऊ में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही थी जिसके कारण पिच में शुरू में नमी थी और गेंदबाजों को मूवमेंट मिल रहा था. सैमसन ने कहा, ‘‘आपने साउथ अफ्रीका की पारी में देखा होगा कि नई गेंद से रन बनाना आसान नहीं था. डेविड मिलर (नाबाद 75) और हेनरिक क्लासेन (नाबाद 74) ने 15 ओवर के बाद वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. तब गेंद मूव नहीं कर रही थी और 15 से 20 ओवर के बाद बल्लेबाजी करना आसान था. मैंने 80 से अधिक रन बनाए लेकिन मैंने भी गलतियां की. यह हम सभी के लिए सबक है और अगले मैच में हम इसकी भरपाई करने की कोशिश करेंगे.’’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share