भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच रांची के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. हम यहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बात कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी के दौरान साउथ अफ्रीका बल्लेबाज डेविड मिलर को बेहद अजीब तरीके से आउट करने की प्लानिंग की लेकिन उनकी ये प्लानिंग पूरी तरह फेल हो गई. इसके अलावा मुफ्त में उन्होंने 4 रन भी लुटा दिए.
ADVERTISEMENT
48वें ओवर में हुई बहस
सिराज ने ऐसा 48वें ओवर में किया जब टीम इंडिया अफ्रीकी बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने से रोक रही थी. भारतीय पेसर ने यहां केशव महाराज को गेंद डाली जो ज्यादा रन नहीं बना पा रहे थे. भारतीय फैंस और खिलाड़ी जहां सिराज के ओवर से खुश थे कि तभी मिलर के क्रीज के बाहर निकलते ही सिराज ने कीपर से गेंद खुद के पास ले ली. इसके बाद उन्होंने देखा कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर मिलर क्रीज से बाहर खड़े हैं. ऐसे में सिराज ने इस गेंद को सीधे विकेट पर मारा लेकिन गेंद विकेट पर न लगकर सीधे चौके के लिए चली गई.
अंपायर के फैसले पर हुई बहस
गेंद यहां विकेट पर नहीं लगी और सीधे चौके के लिए चली गई. इसके बाद अंपायर ने इसे चौका करार दे दिया. लेकिन सिराज अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं दिखे और उनके साथ बहस करने लगे. भारत के उप- कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस बहस में कूद पड़े. हालांकि दोनों बार बार यही दोहराते रहे कि, कीपर के गेंद पकड़ने के बाद भी इसे चौका क्यों दे दिया गया. लेकिन इन सबके बावजूद सिराज ने क्यों गेंद फेंकी वो समझ नहीं आया.
मैच की बात करें तो सिराज ने यहां गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके. उन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 38 रन दिए. इस तरह टीम ने स्कोरबोर्ड पर 278 रन टांगे. वहीं दूसरे भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुंदर को पड़े. सुंदर ने 9 ओवरों में 60 रन खाए. वहीं अपना डेब्यू कर रहे शाहबाज अहमद ने 10 ओवरों में 54 रन खाए और 1 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा कुलदीप यादव भी महंगे साबित हुए और 9 ओवरों में 1 विकेट लेकर 49 रन दिए.
ADVERTISEMENT