भारतीय क्रिकेट टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बिजी है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम में जीत लिया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज भी खेली जाएगी जिसमें तीन मैच होंगे. इसमें भारत के बड़े खिलाड़ी दूर रहेंगे और बेंच स्ट्रेंथ या खिलाड़ियों की रिजर्व लाइन को परखा जाएगा. शिखर धवन इस सीरीज के लिए कप्तान बनाए जा सकते हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में मध्य प्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को शामिल किए जाने की संभावना है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में वे सेलेक्शन के प्रबल दावेदार हैं.
ADVERTISEMENT
रजत पाटीदार के लिए यह सीजन शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया. और फिर रणजी ट्रॉफी फाइनल में मध्य प्रदेश के लिए शतक उड़ाया और टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया. उन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में दो शतक मारे और इसी टीम के खिलाफ पहले लिस्ट ए मैच में नाबाद 45 रन बनाए. इस तरह से उन्होंने टीम इंडिया में चुने जाने का दमदार दावा पेश किया है.
'रजत को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज'
पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा है, ‘आप रजत की मौजूदा फॉर्म को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और वह एकदिवसीय टीम में जगह का प्रबल दावेदार है. यहां तक कि श्रेयस भी मुख्य टीम के साथ स्टैंडबाय के रूप में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेगा. मध्य क्रम में कुछ स्थान खाली होंगे.’ 29 साल के रजत पाटीदार ने अभी तक 45 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं और 34.80 की औसत से 1462 रन बनाएहैं. उनके नाम तीन शतक और पांच अर्धशतक हैं. दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज में शुभमन गिल, संजू सैमसन, उमरान मलिक, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी भी नज़र आ सकते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. फिर 9 अक्टूबर को रांची और 11 अक्टूबर को दिल्ली में आखिरी दो मैच होंगे.
ADVERTISEMENT










