श्रेयस अय्यर साल 2022 में वनडे क्रिकेट में धूम मचा हुए हैं. उन्होंने 9 अक्टूबर को रांची वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 113 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. यह श्रेयस अय्यर के करियर का दूसरा वनडे शतक है. उन्होंने 111 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 से बराबरी ले ली. इस साल श्रेयस अय्यर जोरदार फॉर्म हैं और लगातार रन बना रहे हैं. वे वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का अभिन्न अंग बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
रांची वनडे में शतक के जरिए अय्यर तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नंबर चार या इससे नीचे बैटिंग करते हुए शतक लगाया है. उनसे पहले युवराज सिंह ने 2005 में 103 और यूसुफ पठान ने 2011 में 105 रन की पारियां खेली थीं. युवी और पठान ने नंबर चार से नीचे खेलते हुए शतक लगाए थे. अय्यर ने नंबर चार पर यह कमाल किया. पिछले छह वनडे मुकाबलों में श्रेयस अय्यर केवल एक बार 50 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं. रांची वनडे में शतक से पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50, वेस्ट इंडीज के खिलाफ 44, 63, 54 और 80 रन की पारियां खेलीं.
ऐसा रहा है करियर
इस साल उन्होंने 10 वनडे मुकाबले खेले हैं और 57.25 की औसत और 94.23 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 32 वनडे मुकाबले खेले हैं और इनमें 47.07 की औसत और 98 की स्ट्राइक रेट से 1271 रन बनाए हैं. अगर वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर से ज्यादा रन, बेहतर बैटिंग औसत और बेहतर स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज को तलाशा जाए तो केवल एबी डिविलियर्स का नाम ही आता है.
शतक लगाकर क्या बोले श्रेयस
रांची में शतक लगाने के बाद श्रेयस काफी खुश दिखे. उन्होंने मैच के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं खुश हूं. जब मैं बैटिंग के लिए गया तब ईशान से बात की और वह गेंदबाजों पर हमला बोलने के माइंडसेट में था. इसलिए हमने मेरिट के आधार पर खेलने के फैसला किया.' श्रेयस ने कहाकि वह गेंदबाज के हिसाब से खेलने का तरीका नहीं बदलते हैं. वे इंस्टिक्ट के आधार पर बदलाव करते हैं. नेट्स में जाकर कोशिश करने के बजाए सीधे मैच में ही बदलाव का लागू करते हैं.
ADVERTISEMENT