बड़ी खबर: भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले डोप में फंसा ये धुरंधर, ICC ने लगाया 9 महीने का बैन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले बड़ी खबर आई है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले बड़ी खबर आई है. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हम्जा को आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया है. उन्हें डोपिंग में फेल रहने के बाद क्रिकेट से जुड़ी तमाम गतिविधियों से सस्पेंड किया गया है. उन्हें नौ महीने के सस्पेंशन झेलना होगा. उन्होंने स्वीकार किया कि आईसीसी एंटी डोपिंग कोड के तहत उन्होंने नियम तोड़ा है. दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह है कि हम्जा भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे.  उन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मार्च में डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया था. 

 

जुबैर हम्जा ने 17 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में अपना सैंपल दिया था. उनके सैंपल में फ्यूरोसिमाइड पाया गया. यह पदार्थ वर्ल्ड डोपिंग एजेंसी की ओर से जारी प्रतिबंधित लिस्ट में शामिल है. हम्जा ने माना कि उन्होंने नियम तोड़ा. इसके बाद उन पर 22 मार्च 2022 की तारीख से सस्पेंशन लगाया गया. यह सस्पेंशन 22 दिसंबर 2022 तक चलेगा. इसके साथ ही आईसीसी ने 17 जनवरी से 22 मार्च 2022 के बीच हम्जा ने जो भी प्रदर्शन किया उसे डिसक्वालिफाई कर दिया गया है.

 

ICC ने क्या कहा

आईसीसी की इंटेग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने बताया कि आईसीसी क्रिकेट को साफ सुथरा रखने के लिए लगातार काम कर रहीी है. डोपिंग के खिलाफ किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. यह सभी इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के लिए एक रिमाइंडर है कि वे जो भी चीज ले रहे हैं उसको लेकर जिम्मेदार रहें.

 

ऐसा रहा है हम्जा का करियर

26 साल के हम्जा ने अभी तक छह टेस्ट और एक वनडे साउथ अफ्रीका के लिए खेला है. टेस्ट में उनके नाम 212 और वनडे में 56 रन हैं. उन्होंने 78 फर्स्ट क्लास मुकाबले भी खेले हैं जिनमें 13 शतक व 26 अर्धशतक से 5271 रन बनाए हैं. नाबाद 222 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. वहीं 57 लिस्ट ए मैचों में दो शतक और 12 अर्धशतक से 1853 रन उन्होंने बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में 28 मैच में 649 रन उनके नाम हैं. इस फॉर्मेट में वे एक शतक और चार फिफ्टी भी लगा चुके हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share