नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने आठ महीने के कोचिंग कार्यकाल को लेकर कई अहम बातें साझा की. राहुल द्रविड़ से उनके बतौर भारतीय टीम के कोच के तौर पर बीते कार्यकाल के बारे में सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में द्रविड़ ने कहा, ये बीता वक्त काफी रोचक और चुनौतीपूर्ण रहा. इस दौरान आठ महीनों में छह कप्तान भी बने. लेकिन हम कितने मैच खेल रहे हैं इसके अलावा उसके साथ कोविड का असर भी रहा. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के साथ अपने कोचिंग कार्यकाल के दौरान आए निराशाजनक वक्त के बारे में भी खुलासा किया.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली निराशा
राहुल द्रविड़ ने बताया कि बीते कुछ वक्त में अब टीम में कई खिलाड़ी बतौर लीडर परिपक्व हुए हैं. हमने अलग-अलग वक्त पर अलग-अलग खिलाडि़यों को मौके दिए. हालांकि इस दौरान साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में हमें निराशा भी मिली जहां हम 1-0 से आगे होने के बावजूद सीरीज गंवा बैठे. मगर उसके बाद हमने अच्छी वापसी की. यहां तक कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में हमारे मुख्य खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं लेकिन इसके बावजूद युवा टीम ने अच्छी वापसी की.
इस बार के आईपीएल में तेज गेंदबाजों ने छाप छोड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से इंडियन प्रीमियर लीग के हालिया खत्म हुए सीजन को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा, आईपीएल में युवा प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन देखना अच्छा रहा. खासकर तेज गेंदबाजों ने पुख्ता तरीके से अपनी छाप छोड़ी. द्रविड़ के अनुसार, इस बार के आईपीएल में अधिक खिलाडि़यों को मौका मिला और अच्छी बात ये रही कि सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया. इससे भारत को ज्यादा विकल्प मिल गए. इंडियन प्रीमियर लीग में युवा खिलाडि़यों का शानदार प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा संकेत है.
ADVERTISEMENT