'ट्विटर की बजाय प्रदर्शन पर ध्‍यान लगाओ', राहुल तेवतिया को पूर्व कप्‍तान ने सुनाई खरी-खरी

इंडियन प्रीमियर लीग के हालिया सीजन में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. आयरलैंड दौरे (India vs Ireland) पर दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. 15 सदस्‍यीय इस टीम का कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है. 26 और 28 जून को होने वाले इन दोनों मुकाबलों के लिए जो टीम चुनी गई है उनमें राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव भी चुने गए हैं ताकि मध्‍यक्रम को मजबूती मिल सके. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग के हालिया सीजन में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे. इसके बाद उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. हालांकि अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ने तेवतिया को संदेश दिया है कि वो ट्विटर की बजाय अपने प्रदर्शन पर फोकस करें.

 

... ताकि अगली बार कोई न चुनने के बारे में सोच भी नहीं सके 
दरअसल, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पांचवें टी20 मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज ग्रेम स्मिथ ने कहा है, भारत में हर किसी को टीम में चुनना काफी मुश्किल काम है क्‍योंकि यहां ढेर सारी प्रतिभाएं मौजूद हैं. इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ और कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपने अधिकतर खिलाडि़यों को ऑस्‍ट्रेलिया के हालात के हिसाब से चुना होगा. राहुल तेवतिया से मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि ट्विटर की बजाय प्रदर्शन पर फोकस करो ताकि जब अगली बार तुम्‍हारी बारी आए तो कोई तुम्‍हें टीम से बाहर रखने के बारे में नहीं सोचे. आयरलैंड दौरे के लिए न चुने जाने पर तेवतिया ने ट्वीट किया था, 'उम्‍मीदों को झटका'.  

 

गावस्‍कर ने कहा-तेवतिया को टीम में होना चाहिए था 
वहीं, भारतीय क्रिकेट के दिग्‍गज सुनील गावस्‍कर ने राहुल तेवतिया की जमकर तारीफ की है. उन्‍होंने कहा, राहुल तेवतिया को टीम में होना चाहिए था. जब मामला बहुत करीबी हो तब एक अतिरिक्‍त खिलाड़ी को ले जाया जा सकता है. ऐसे में 15 की जगह 16 खिलाडि़यों को ले जाया जाना चाहिए. वो इसलिए क्‍योंकि ऐसे खिलाड़ी को छोड़ना बेहद मुश्किल होता है जिसने लगातार अच्‍छा प्रदर्शन किया हो. गावस्‍कर ने साथ ही कहा, उन्‍होंने बेहतरीन खेल दिखाया. आईपीएल 2022 में उन्‍होंने ऐसे मैच जिताए जिसकी किसी को उम्‍मीद नहीं थी. वो मैदान पर उतरे और गेंद की बखिया उधेड़ना शुरू कर दिया. वो समझदारी से क्रीज का इस्‍तेमाल करते हैं. मैं राहुल तेवतिया से यही कहना चाहूंगा कि तुम भले ही नहीं चुने गए लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है. कड़ी मेहनत करो और तुम्‍हें नियमित रूप से खेलने का मौका मिलेगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share