क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, IND vs SA पहले टी20 में 100 प्रतिशत दर्शकों को मिलेगी एंट्री

T20 Match Entry: भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच 9 जून से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है. ये सीरीज 5 मैचों की होगी. इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद टीम इंडिया को यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच 9 जून से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है. ये सीरीज 5 मैचों की होगी. इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद टीम इंडिया को यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है. ऐसे में इस सीरीज को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वर्तमान में कोरोना के चलते मैचों में सिर्फ कुछ दर्शकों को ही परमिशन दी जा रही है. लेकिन इस सीरीज के लिए भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. DDCA यानी कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ पहले टी20 मैच का आयोजन कर रहा है. ऐसे में डीडीसीए ने कहा है कि वो 100 प्रतिशत फैंस को एंट्री देगा.

 

कोविड का रखा जाएग ध्यान

स्पोर्ट्स तक को एक्सक्लूसिव तौर पर सूत्रों ने कहा है कि, डीडीसीए यहां फैंस का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. संघ ने हर तरह की तैयारी पूरी कर ली है. ऐसे में ये पूरी तरह हाउसफुल शो होने वाला है. बता दें कि कोरोना के चलते अब तक इस मैदान पर पिछले 3 सालों से किसी भी मैच का आयोजन नहीं हुआ था. ऐसे में ये पहली बार होगा जब किसी इंटरनेशनल मैच का आयोजन होगा. डीडीसीए ने कहा है कि, कोविड को देखते हुए भी हम पूरी तरह से तैयारी करके बैठेंगे. 

 

बता दें कि स्पोर्ट्स तक ने पहले ही सूचना दी है कि सभी पांच स्थानों पर मैदान में प्रशंसकों की पूरी क्षमता होने की संभावना है. कोटला मैदान में पिछला टी20 भारत और बांग्लादेश के बीच नवंबर 2019 में खेला गया था जो कि कोविड से पहले का समय था और अब प्रशंसक मैदान पर वापस आ रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.

 

टी20 सीरीज का शेड्यूल

9 जून- पहला टी20- दिल्ली

12 जून- दूसरा टी20- कटक

14 जून- तीसरा टी20- वाइजैग

17 जून- चौथा टी20- राजकोट

19 जून- पांचवां टी20- बेंग्लुरु

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share