IND vs SA: राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर दिया बड़ा बयान, टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए मिले अहम संकेत

सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रहीं और पांचवें मुकाबले को बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. टीम इंडिया (Team India) की निगाहें अब आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) पर दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने पर है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बंगलुरु. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) बिना किसी नतीजे के खत्‍म हो चुकी है. सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर रहीं और पांचवें मुकाबले को बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. टीम इंडिया (Team India) की निगाहें अब आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) पर दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने पर है. हालांकि इससे पहले ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बेहतर प्रदर्शन ने एक नई बहस को जन्‍म दे दिया है. भारतीय फैंस के बीच अब चर्चा इस बात को लेकर है कि ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में पंत टीम इंडिया का हिस्‍सा होने चाहिए या दिनेश कार्तिक. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने संकेतों में ही सही, लेकिन इन सवालों का जवाब दे दिया है.

 

कार्तिक ने दिए ज्‍यादा विकल्‍प 
दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवां टी20 मैच बारिश के चलते रद्द होने के बाद जहां एक ओर ऋषभ पंत का बचाव किया वहीं दिनेश कार्तिक की भूमिका को भी बेहद खास बताया. द्रविड़ ने कहा, ‘यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि कार्तिक को जिस भूमिका के लिए चुना गया था, उन्होंने उसे बखूबी निभाया. इससे हमें बहुत अधिक विकल्प मिल जाते हैं. कार्तिक को पिछले दो या तीन वर्षों में (आईपीएल में) असाधारण प्रदर्शन करने के कारण चुना गया था और सीरीज में विशेषकर राजकोट में उन्होंने ऐसी पारी खेली.’ कार्तिक के टी20 वर्ल्‍ड कप में चुने जाने के संकेत देते हुए द्रविड़ ने कहा, आप जैसे ही प्रतियोगिता के करीब जाते हैं आप अपनी अंतिम टीम को लेकर सुनिश्चित होना चाहते हैं. आप आज जिस तरह की दुनिया में जी रहे हैं उसमें अकस्मात बदलाव की भी संभावनाएं हैं. आप विश्व कप में 15 खिलाड़ियों के साथ जाएंगे लेकिन 18 से 20 शीर्ष खिलाड़ियों की पहचान करना जरूरी है.’

 

पंत हमारी योजनाओं का अहम हिस्‍सा हैं
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों में सिर्फ 58 रन बनाने वाले ऋषभ पंत का द्रविड़ ने बचाव किया. द्रविड़ ने कहा, ‘निजी तौर पर पंत कुछ और रन बनाना पसंद करते, लेकिन यह उससे संबंधित नहीं है. निश्चित रूप से वह अगले कुछ महीनों में हमारी योजनाओं का बहुत बड़ा हिस्सा है. मैं आलोचनात्मक रवैया नहीं अपनाना चाहता. बीच के ओवरों में थोड़ा आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत पड़ती है. कभी-कभी दो या तीन मैचों के आधार पर आकलन करना मुश्किल होता है.’

 

कप्‍तानी सिर्फ जीत और हार से नहीं जुड़ी 
वास्‍तव में द्रविड़ आईपीएल के दौरान पंत की 158 से अधिक की स्ट्राइक रेट से प्रभावित थे, जिसमें इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 340 रन बनाए थे जो कि अपेक्षानुसार नहीं थे. द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्ट्राइक रेट के मामले में आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था, भले ही औसत के मामले में यह अच्छा नहीं लग रहा था. आईपीएल में वह (औसत के मामले में) बेहतर करना चाहते थे और शायद तीन साल पहले उन्होंने खूब रन बनाकर अच्छा औसत हासिल किया था.’ पंत की कप्तानी के बारे में द्रविड़ को लगता है कि सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद टीम को वापसी दिलाकर उन्होंने अच्छी भूमिका निभाई. द्रविड़ ने कहा, ‘टीम को 0-2 से वापसी दिलाना, सीरीज 2-2 से बराबर करना और जीत के अवसर पैदा करना अच्छा प्रदर्शन था. कप्तानी केवल जीत और हार से नहीं जुड़ी है. पंत एक युवा कप्तान है और सीख रहा है. अभी उनका आकलन करना करना जल्दबाजी होगी और एक सीरीज के बाद ऐसा नहीं किया जा सकता है.’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share