IND vs SA: टॉस होते ही आई बारिश, जानिए कब शुरू होगा मैच, ओवर्स में हुई कटौती

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी है. मैच में टॉस होने के कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई और देखते ही देखते बूंदाबांदी से तेज छीटें गिरने लगे और पिच को कवर करना पड़ा. साथ ही आउटफील्ड को भी जगह-जगह ढकना पड़ा. ऐसे में मैच शुरू होने में देरी हुई. तेज बारिश के चलते कवर्स पर पानी जमा हो गया. इसके चलते मैच में ओवर्स की कटौती की आशंका भी खड़ी हो गई. बारिश के चलते मैच को 19-19 ओवर्स का कर दिया गया है. यानी हरेक पारी के हिसाब से एक ओवर की कटौती हुई है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.50 बजे से शुरू होगा. 

 

बेंगलुरु में करीब 10-15 मिनट तक धीमी से तेज बारिश देखने को मिली. हालांकि अच्छी बात रही कि फिर बारिश रुक गई. इससे बिना किसी ओवर्स कटौती के मैच होने की उम्मीद जगी थी. हालांकि बारिश रुकने के बाद भी तुरंत मैच शुरू नहीं हो सकता क्योंकि मैदान में जमा पानी को भी निकालना होता है. साथ ही मैदान को सुखाना होता है जिससे कि खिलाड़ियों को किसी तरह की चोट ना लगे. बेंगलुरु मैदान का ड्रेनिंग सिस्टम भारत में सबसे अच्छा है. यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबएयर सिस्टम लगा है. इसके चलते मैदान तेजी से सूखता है. लेकिन फिर भी एक-एक ओवर की कटौती की गई है.

 

15 मिनट की बारिश से 50 मिनट लेट हुआ मैच

पिच से कवर हटाए जा चुके हैं. लेकिन 15 मिनट की बारिश के चलते मैच शुरू होने में 50  मिनट की देरी देखने को मिली. अगर बेंगलुरु के मौसम की बात की जाए तो यहां पर बारिश की संभावना जताई गई थी. शाम के समय में यहां पर बारिश की 60 प्रतिशत संभावना जताई गई थी. देश में अभी मानसून का समय है. ऐसे में बारिश की वजह से मैचों में खलल पड़ने की आशंका रहती है. बेंगलुरु में शाम के समय 79 से 91 प्रतिशत तक नमी रहने का अनुमान जताया गया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share