टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कौन सा खिलाड़ी होगा तुरुप का इक्का, गावस्कर ने बताया नाम

ऑस्ट्रेलिया में इसी साल अक्टूबर-नवंबर माह में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) खेला जाना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया में इसी साल अक्टूबर-नवंबर माह में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) खेला जाना है. जिसको लेकर सभी टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया (Team India) में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे. इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इस कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक खिलाड़ी को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड (तुरुप का इक्का) करार दिया है. गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया में धीमी गेंदों के लिए फेमस हर्षल पटेल इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित होने वाले हैं. 


हर्षल पटेल को बताया तुरुप का इक्का 

'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा कि टीम में भुवनेश्वर कुमार, शमी और बुमराह पहले से ही मौजूद हैं और ऐसे में हर्षल के रूप में दमदार गेंदबाज मिलना रोहित के लिए शानदार है. वह ट्रंप कार्ड में से एक होगा क्योंकि आपके पास भुवनेश्वर, शमी और बुमराह भी हैं. एक कप्तान के लिए शानदार है कि उसके जैसा कोई बेहतरीन गेंदबाज शामिल है, वह पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकता है, जहां गेंदबाज अब अब गति के बदलाव के साथ जा रहे हैं. उसे निश्चित रूप से टीम का हिस्सा होना चाहिए."


वहीं इस चर्चा में शामिल साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने हर्षल के बारे में कहा, "वह बेहतरीन है. डेथ ओवरों में उनके जैसे धीमी गेंदों को डालने का कौशल किसी के पास नहीं है... लेकिन मुझे लगता है कि तीसरे मैच में उसने अपनी सही लेंथ पाई, विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाए रखा. उसके पास एक ऑलराउंडर गेंदबाज के रूप में पूरा कौशल हैं और वह टीम के लिए एक बड़ा खिलाड़ी है. दबाव को बहुत अच्छी तरह से संभालता है और उसकी मानसिकता भी कमाल है."


हर्षल ने लिए थे 7 विकेट 

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज भले ही 2-2 से बराबरी पर रह गई हो लेकिन हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. हर्षल ने इस सीरीज के चार मैचों में सबसे अधिक 7 विकेट हासिल किए. लेकिन मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब 6 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को दिया गया. इस तरह हर्षल पटेल की धीमी गेंदबाजी और उनकी विविधता की कला को देखकर सभी उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया का प्रमुख गेंदबाज भी मान रहे हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share