युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी पर उठे सवाल, गौतम गंभीर ने बताई असली समस्या

गंभीर ने कहा, अपने गेंदबाजी के पेस को बदलना जरूरी है. चहल को लगता है कि अगर वो टाइट लाइन से गेंदबाजी करके विकेट ले सकते हैं. पर ऐसा नहीं है. चहल जैसे गेंदबाज को अटैक करना ही होगा. आप चार ओर में 50 रन खर्च कर दो. लेकिन टीम के लिए विकेट निकालकर दो. वहां से हम मैच जीत सकते हैं. पर अगर आप 50 रन भी दो और विकेट एक मिले तो समस्या है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

गंभीर ने कहा, अपने गेंदबाजी के पेस को बदलना जरूरी है. चहल को लगता है कि अगर वो टाइट लाइन से गेंदबाजी करके विकेट ले सकते हैं. पर ऐसा नहीं है. चहल जैसे गेंदबाज को अटैक करना ही होगा. आप चार ओर में 50 रन खर्च कर दो. लेकिन टीम के लिए विकेट निकालकर दो. वहां से हम मैच जीत सकते हैं. पर अगर आप 50 रन भी दो और विकेट एक मिले तो समस्या है.
    यह न्यूज़ भी देखें

    Share