साउथ अफ्रीका के स्टार बैटर एडन मार्करम ने कमाल कर दिया है. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में इस बैटर ने शतक ठोक दिया. मार्करम ने रायपुर में 110 रन की पारी खेली. ऐसे में पिछले 10 सालों में वो पहले साउथ अफ्रीकी ओपनर बन गए हैं जिन्होंने शतक ठोका है. इससे पहले साल 2015 में क्विंटन डी कॉक ने भारतीय जमीन पर शतक ठोका था. वहीं मार्करम ने ओपनर के तौर पर 25 पारी में पहला शतक ठोका है. इससे पहले नंबर पर खेलते हुए वो तीन शतक लगा चुके हैं.
ADVERTISEMENT
AUS vs ENG: इंग्लैंड को ब्रिस्बेन में 39 साल से ऑस्ट्रेलिया पर नहीं मिली जीत
पूरी तरह सेट नजर आए मार्करम
बता दें कि, रांची में जल्दी आउट होने के बाद रायपुर में मार्करम ने ज्यादा संभलकर खेला. नए गेंद के साथ कंट्रोल रखा और बड़ा शॉट संभलकर खेला. इसके अलावा ओस पड़ने से बल्लेबाजी और आसान हो गई. इसका नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया है. टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. मार्करम के शतक की बात करें तो उन्होंने जडेजा की गेंद पर सीधा जोरदार ड्राइव मारकर 99 रन पूरे किए, फिर लॉन्ग-ऑन की दिशा में हल्का पुश लगाकर सिर्फ 88 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. हालांकि उन्होंने ज्यादा जश्न नहीं मनाया, क्योंकि अभी भी 23 ओवर में 182 रन चाहिए थे और आठ विकेट बाकी थे. अंत में मार्करम 98 गेंदों पर 110 रन बनाकर आउट हुए. हर्षित राणा की गेंद पर उनका कैच ऋतुराज गायकवाड़ ने लिया.
दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी शुरुआत की थी. पांचवें ओवर में ही डी कॉक 8 रन बनाकर आउट हो गए. फिर कप्तान टेम्बा बवुमा ने मोर्चा संभाला और मार्करम के साथ 101 रनों की साझेदारी की. बावुमा ने 48 गेंदों पर 46 रन बनाए, लेकिन रन रेट बढ़ाने की कोशिश में आउट हो गए. इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्जके आए, जिन्होंने सीरीज के पहले मैच में तेज 72 रन बनाए थे. वो भी गति बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मार्करम के जाने से सब बदल गया. 30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका 197 रन पर 3 विकेट खो चुका था. लेकिन अंत में ब्रेविस के अर्धशतक और फिर कॉर्बिन बॉश के 29 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से भारत को हरा दिया.
बाउंड्री पर छक्का रोकने के लिए तिलक वर्मा बने सुपरमैन, हवा में लगाई छलांग
ADVERTISEMENT










