बेन स्टोक्स और इंग्लैंड की पूरी टीम को गाबा में पिंक बॉल वाले टेस्ट में हार के बाद बीच पर चिल करते देखा गया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनपर तुरंत हमला बोलना शुरू कर दिया. ब्रिस्बेन में हुए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को आठ विकेट से हार मिली थी, भले ही बीच-बीच में टीम ने थोड़ी लड़ाई दिखाई हो.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या ने खुद को बताया रॉकस्टार, जानें 59 रन ठोकने के बाद क्या बोले
बीच पर दिखी इंग्लैंड टीम
मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाड़ी सनशाइन कोस्ट के शहर में दो दिन की छुट्टी मना रहे थे. तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले वे थोड़ा दिमाग ठंडा करना चाहते थे. कैप्टन बेन स्टोक्स को शॉर्ट्स में बीच पर घूमते देखा गया. वे फैंस के साथ फोटो खिंचवाने में भी खुश थे. खबरों के मुताबिक ओपनर जैक क्रॉली और कुछ तेज गेंदबाजी बीयर पीते नजर आए, ताकि शुरुआती दो हार का दर्द थोड़ा कम हो जाए. लेकिन ये आराम करने की तस्वीरें कई लोगों को बुरी लग रही हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया है.
कोच का बयान हुआ था वायरल
हार के बाद कोच ब्रेंडन मैक्कलम का कहना है कि दूसरा टेस्ट के लिए तो उनकी टीम ने जरूरत से ज्यादा तैयारी की थी, भले ही कोई प्रैक्टिस मैच न खेला हो. ऐसे में बीच की फोटो देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने जमकर हमला बोला. एक अखबार ने लिखा, “पीठ दिखाकर इंग्लैंड बीच भागा”. दूसरे ने मजाक उड़ाया, “पोम्स डूब रहे हैं, फिर भी लाइफ इज अ बीच”. तीसरे ने ताना मारा, “धूप निकली, रन खत्म”
ब्रिस्बेन के कूरियर मेल ने तोअंदर दो पेज की रिपोर्ट में इंग्लिश टीम को “घायल शेर” बताया और ये भी लिखा कि बीच पर भी इनका क्रिकेट से पीछा नहीं छूटा. एक फोटो में स्टोक्स के पीछे एक बच्चा बल्ला लिए चल रहा था. बता दें कि पहले मैच में इंग्लैंड की टीम को दो दिन में हार मिली. जबकि ब्रिसबेन में आठ विकेट. टीम फिलहाल सीरीज में 2-0 से पीछे है. टीम को अब अगर सीरीज जीतनी है तो अगले तीनों मैच जीतने होंगे. एडिलेड टेस्ट 17 दिसंबर से शुरू होगा.
ICC ODI Rankings: कोहली रनवर्षा कर बने नंबर 2 बल्लेबाज तो रोहित टॉप पर कायम
ADVERTISEMENT










