गौतम गंभीर ने यशस्वी जायसवाल को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा - टेस्ट क्रिकेट से जब प्लेयर...

IND vs SA : गिल की गैरमौजूदगी में ओपनिंग का मौका मिला और यशस्वी जायसवाल ने तीसरे वनडे में शतक ठोककर खुद को साबित किया, गंभीर बोले - इस फॉर्मेट में उनकी कोई लिमिट नहीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Yashasvi Jaiswal during an ODI match

यशस्वी जायसवाल वनडे मैच के दौरान

Story Highlights:

IND vs SA : यशस्वी जायसवाल ने खेली नाबाद 116 रन की पारी

IND vs SA : भारत ने 271 रन का लक्ष्य सिर्फ एक विकेट खोकर चेज़ किया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद दो नए खिलाड़ियों को मौका मिला. गिल की जगह ओपनिंग के लिए उतरे यशस्वी जायसवाल ने तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद गंभीर ने उनकी तारीफ मे कसीदे पढ़ते हुए कहा कि टेस्ट से वनडे में आकर खेलना आसान नहीं होता और उसने बहुत ही शानदार तरीके से मौके को भुनाया. 

पहले दो मैचों में खास नहीं कर सके थे जायसवाल

टेस्ट टीम इंडिया के नियमित ओपनर जायसवाल वनडे टीम में शामिल हुए तो पहले दो मैचों में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. पहले दो मुकाबलों में उन्होंने केवल 18 और 22 रन बनाए थे. लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 116 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 271 रन के लक्ष्य को केवल 9 विकेट से हासिल करते हुए आसान जीत दर्ज की.

गौतम गंभीर ने क्या कहा?

सीरीज जीतने के बाद यशस्वी जायसवाल की पारी पर गौतम गंभीर ने कहा,

वनडे फॉर्मेट में खेलने के लिए आपको टेम्पलेट पता होना चाहिए. जब आप रेड बॉल क्रिकेट से सफेद गेंद के क्रिकेट में आते हैं तो अक्सर लगता है कि आक्रामक खेलना जरूरी है, जबकि ऐसा नहीं है. वनडे को आपको दो हिस्सों में बांटना होता है, पहले 30 ओवर वनडे की तरह और आखिरी 20 ओवर टी20 की तरह. अगर जायसवाल 30 ओवर तक टिके रहेंगे, तो वे शतक जरूर लगाएंगे. यह उनका सिर्फ चौथा वनडे था. जैसे ही उनका टेंपो सेट हो जाएगा, इस फॉर्मेट में उनकी कोई सीमा नहीं रहेगी.

जायसवाल का वनडे करियर

शुभमन गिल के बाहर होने के कारण यशस्वी को ओपनिंग का मौका मिला. इससे पहले उन्होंने भारत के लिए केवल एक वनडे मैच में डेब्यू किया था और उसके बाद लंबे समय तक बेंच पर बैठे रहे. अब तक यशस्वी जायसवाल ने चार वनडे मैचों में 57 की औसत से 171 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि रोहित शर्मा जब 2027 के बाद वनडे क्रिकेट छोड़ेंगे, तो उनकी जगह लेने के लिए यशस्वी जायसवाल एक मजबूत दावेदार होंगे.

ये भी पढ़ें :- 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद टेंबा बवुमा का छलका दर्द, बल्लेबाजों को जमकर कोसा

जायसवाल ने वनडे करियर का पहला शतक ठोकने के बाद विराट- रोहित को दिया श्रेय

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share