साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से हरा दिया है और इसी के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा भी साफ कर दिया है. टेंबा बवुमा की इस टीम ने इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 1999- 2000 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का व्हाइटवॉश किया था. यह भारत की घर में अब तक की सबसे बड़ी हार है. यह 2018 में जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 492 रनों के अंतर के बाद रनों के अंतर से साउथ अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरी
पिछली बार भारत ने अपने घर में लगातार दो साल में दो टेस्ट सीरीज चार दशक से भी पहले गंवाई थी. 1983 में वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ और 1984-85 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हार मिली थी.
हार्मर फिर भारत के काल
साउथ अफ्रीका ने भारत को 549 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में 5वें और आखिरी दिन भारतीय टीम दूसरे सेशन में 140 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए आखिरी पारी में रवींद्र जडेजा के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाया. उन्होंने फिफ्टी लगाई. साइमन हार्मर एक बार फिर भारत के काल बने और आखिरी पारी में 37 रन पर छह विकेट लिए.
जडेजा के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
भारत ने 5वें दिन के खेल की शुरुआत 27/2 से आगे की और देखते ही देखते भारत का पहले सेशन में स्कोर 90 रन पर पांच विकेट हो गया. पहले सेशन में ध्रुव जुरेल दो रन, कप्तान ऋषभ पंत 13 रन पर आउट हो गए. लंच के बाद साई सुदर्शन 14 रन पर आउट हो गए और भारत को 95 रन पर 5वां झटका लगा. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने जडेजा का साथ दिया, मगर वह भी 16 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद नीतीश कुमार रेड्डी जीरो और फिर जडेजा 54 रन बनाकर आउट हो गए. 66वें ओवर की 5वीं गेंद पर केशव महाराज की गेंद पर यानसन ने सिराज का हवा में शानदार कैच लपका और इसी के भारत की पारी सिमट गई.
पहली पारी में ही मैच पर पकड़
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में ही मैच पर पकड़ बना ली थी. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए. इसके बाद भारत की पहली पारी को 201 रन पर ऑलआउट करके पहली पारी में 285 रन की बढ़त हासिल कर ली. साउथ अफ्रीका ने इसके बाद 5 विकेट पर 260 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया, जिसके आगे शुभमन गिल की जगह गुवाहटी टेस्ट में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत की टीम ने घुटने टेक दिए.
'कॉनराड माफी मांगेंगे', साउथ अफ्रीकी कोच पर भड़के पार्थिव पटेल, कहा - पता नहीं...
ADVERTISEMENT










