साउथ अफ्रीका ने भारत को मुल्लांपुर के मैदान पर दूसरे टी20 में 51 रन से हरा दिया है. टीम इंडिया को पहले मैच में जितनी बड़ी जीत मिली थी. इस मैच में टीम को कुछ वैसी ही हार मिली. भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया तो ऐसा लगा मानो टीम ये मैच जीत जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पहले भारतीय गेंदबाजों की धुनाई हुई और अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट गंवा 20 ओवरों में 213 रन ठोके. और इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने के दौरान टीम इंडिया की बैटिंग पूरी तरह बिखर गई जिसका नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका ने 51 रन से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है. भारतीय पारी 19.1 ओवरों में 162 रन पर सिमट गई. बता दें कि भारत की घर पर टी20 में ये रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है.
ADVERTISEMENT
अर्शदीप सिंह ने टी20 क्रिकेट के सबसे घटिया रिकॉर्ड पर किया नाम दर्ज
फिर नहीं चला भारतीय टॉप ऑर्डर
भारतीय पारी की बात करें तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अपने होम ग्राउंड पर ओपनिंग की. लेकिन दोनों ही बैटर्स फ्लॉप रहे. शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हुए जबकि अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने बैटिंग लाइनअप में बदलाव किया और अक्षर पटेल को नंबर 3 पर भेजा लेकिन उन्हें बार्टमैन ने क्रीज पर जमने नहीं दिया. ये बैटर 21 रन बनाकर आउट हो गया. भारत ने 32 रन पर अपने टॉप तीन बैटर्स खो दिए थे.
नहीं चला सूर्य का बल्ला
टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन कप्तान भी कुछ खास नहीं कर पाए और मार्को यानसेन ने उन्हें डिकॉक के हाथों कैच आउट करा दिया. अंत में तिलक वर्मा ने कुछ हद तक भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की और फिफ्टी ठोकी लेकिन ये टीम के लिए काफी नहीं था. पिछले मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या से भी कुछ नहीं हो पाया और वो भी दबाव में आकर अपना विकेट गंवा बैठे. पंड्या ने 23 गेंदों पर 20 रन ठोके. अंत में जितेश शर्मा ने तेजी से पारी खेली लेकिन वो टीम के लिए काफी नहीं थी. भारत को 17 गेंदों पर जीतने के लिए 72 रन चाहिए थे जो बेहद ज्यादा थे. ऐसे में सिपामला ने जितेश को भी 27 रन पर आउट कर दिया. शिवम दुबे भी अंत में आए लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पूरी टीम 19.1 ओवरों में 162 रन पर ढेर हो गई. अफ्रीकी टीम ने 51 रन से मुकाबला जीत लिया.
शतक से चूके डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (90 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी से को यहां पांच मैच की सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ चार विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. डिकॉक की 46 गेंद की पारी में सात छक्के और पांच चौके जड़े थे. उन्होंने एडन मारक्रम (29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 83 रन की भागीदारी निभाई. अंत में डोनोवन फरेरा ने नाबाद 30 रन और डेविड मिलर ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने लुटाए खूब रन
भारतीय गेंदबाजों में वरुण चकव्रर्ती ने 29 रन देकर दो विकेट झटके. अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया. भारत ने अंतिम 10 ओवर में 123 रन लुटाए. दक्षिण अफ्रीका की पारी में 15 छक्के और 10 चौके शामिल रहे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. डिकॉक पहले ओवर में तीसरी गेंद पर रन आउट होने से बचे. उन्होंने अगली गेंद पर दो रन बनाकर खाता खोलने के बाद अर्शदीप (चार ओवर में 54 रन) की पांचवीं गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्के के लिए भेज दिया. फिर तीसरे ओवर में इसी गेंदबाज पर एक छक्का और एक चौका लगाया. रीजा हेंड्रिक्स (08) और डिकॉक ने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 45 रन) पर एक एक छक्का लगाया.
वरुण ने चटकाए दो विकेट
सूर्यकुमार ने पांचवें ओवर में स्पिनरों को लगाया और उन्हें पहली सफलता हेंड्रिक्स के रूप में मिली. वरुण चक्रवर्ती ने आते ही पहली ही गेंद पर हेंड्रिक्स को बोल्ड कर दिया. पर डिकॉक ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाना जारी रखा. उन्होंने अक्षर पटेल पर छक्का और चौका जड़कर दक्षिण अफ्रीका को पावरप्ले में एक विकेट पर 53 रन तक पहुंचाया. इस तरह डिकॉक ने नौंवे ओवर में 26 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. अर्शदीप पर दबाव साफ दिख रहा था जिसका नतीजा यह रहा है कि उन्होंने टीम के 11वें ओवर में सात वाइड से 13 गेंद डाली जिसमें 18 रन बने. मारक्रम 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती पर लगातार दो छक्के लगाने के बाद डीप मिडविकेट पर अक्षर पटेल के हाथों लपके गए. डिकॉक अपने अर्धशतक को शतक में बदलने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन विकेटकीपर जितेश शर्मा ने उन्हें रन आउट कर दिया. अंत में फरेरा और मिलर ने स्कोर 200 रन के पार कराया.
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाए बेहद गंभीर आरोप
ADVERTISEMENT










