IND vs SA : केएल राहुल ने टॉस जीतने के लिए कौन सा 'टोटका' अपनाया? अब खुला बड़ा राज

IND vs SA : केएल राहुल ने दो साल बाद टीम इंडिया को वनडे में टॉस जिताया तो फैंस ने पकड़ा टोटका, भारत ने 20 मैच के बाद जीत टॉस.

Profile

SportsTak

अपडेट:

South Africa's captain Temba Bavuma and kl rahul

टॉस के दौरान केएल राहुल

Story Highlights:

IND vs SA : केएल राहुल ने जीत टॉस

IND vs SA : 20 वनडे के बाद आखिरकार टॉस जीती टीम इंडिया

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल टॉस जीतकर काफी खुश दिखाई दिए, क्योंकि भारत ने वनडे क्रिकेट में लगभग दो साल बाद किसी मैच का टॉस जीता. इसी के साथ फैंस ने राहुल का नया “टोटका” भी पकड़ लिया.

केएल राहुल ने क्या टोटका अपनाया ?

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था. पहले दो मैचों में उन्होंने दाएं हाथ से टॉस किया, लेकिन भारत दोनों टॉस हार गया. इसके बाद तीसरे वनडे में राहुल ने बाएं हाथ से सिक्का उछाला और टीम इंडिया ने लगातार 20 वनडे टॉस हारने के बाद आखिरकार टॉस जीत ही लिया.

मुरली कार्तिक से क्या बोले राहुल ?

टॉस जीतने के बाद मुरली कार्तिक ने राहुल से पूछा कि मैं लकी हूं या आप? जिस पर राहुल हंसते हुए बोले कि आपको टॉस में जरूर आना चाहिए! मालूम हो कि पिछले दोनों मैचों में रवि शास्त्री टॉस को होस्ट करने आये थे.

इस कारण जीते टॉस

फैंस ने सोशल मीडिया पर राहुल के “लेफ्ट-हैंड टॉस टोटके” को ही टॉस जीतने का कारण बताया. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वाशिंगटन सुंदर को बाहर कर उनकी जगह तिलक वर्मा को शामिल किया गया, जबकि ऋषभ पंत फिर भी बेंच पर बैठे रहे.

भारत ने इससे पहले कब जीता था टॉस ?

टीम इंडिया ने पिछली बार वनडे टॉस 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में जीता था. उसके बाद दो वर्षों में भारत ने 20 वनडे खेले और सभी में टॉस हारा, लेकिन 21वें मैच में जाकर यह सिलसिला टूटा. यही कारण है कि राहुल का टोटका वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- 

गंभीर के ऑलराउंडर्स वाले प्लान को असिस्टेंट कोच ने किया डिफेंड, दिया ये बयान

'वो अश्विन का आधा भी नहीं है', मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के किस खलाड़ी को लताड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share