भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का कहना है कि वह डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) के मामले में काफी खराब हैं. उनके ज्यादा रिव्यू गलत ही निकलते हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम वनडे के दौरान डीआरएस के मसले पर कप्तान केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ मस्ती-मजाक के बाद उनका यह बयान आया. कुलदीप की गेंद पर साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान एलबीडब्ल्यू के कुछ मामले बने थे और वह डीआरएस लेना चाहते थे. मगर कप्तान और स्लिप में खड़े रोहित से उन्हें मदद नहीं मिली.
ADVERTISEMENT
IND vs SA:क्विंटन डिकॉक ने शतक ठोककर रचा इतिहास, डिविलियर्स-गिलक्रिस्ट को पछाड़ा
कुलदीप को डीआरएस के मसले पर लगातार देखा गया है कि वे इसके लिए मिन्नतें करते हैं. इसके चलते कप्तान मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती देते हैं लेकिन सफलता नहीं मिलती. कुलदीप ने विशाखापत्तनम वनडे के दौरान इस बारे में कहा, 'मैं इस मामले में काफी खराब हूं. वह (रोहित) मेरी टांग खींचते रहते हैं. जब भी मैं बॉलिंग करता हूं तो कोशिश रहती है कि हर गेंद को पैड पर मारा जाए. अगर इसमें सफलता मिलती है तो मुझे लगता है कि हर गेंद पर विकेट है. जब आपके पास पूर्व कप्तान और केएल रहते हैं तब एक गेंदबाज के तौर पर लगता है कि हर नॉटआउट फैसला आउट ही है. आपको मार्गदर्शन के लिए ऐसे सीनियर चाहिए होते हैं.'
कुलदीप और रोहित शर्मा के बीच DRS पर कब हुई हंसी-मजाक
कुलदीप ने साउथ अफ्रीकी पारी के 43वें ओवर में लुंगी एनगिडी के पैर पर लगातार दो गेंद मारी. दोनों ही बार मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील ठुकरा दी. इसके बाद कुलदीप चाहते थे कि डीआरएस लिया जाए लेकिन स्लिप में खड़े रोहित ने उन्हें वापस भेज दिया. इस दौरान पूर्व कप्तान इस मुद्दे पर कुलदीप पर हंसते हुए भी दिखे. उनके इशारों से लग रहा था कि इस फिरकी गेंदबाज को जब भी पैड पर गेंद लगती है तो एलबीडब्ल्यू ही लगता है. राहुल भी इस दौरान रोहित के साथ हंस रहे थे.
कुलदीप यादव ने विशाखापत्तनम वनडे में कितने विकेट लिए?
कुलदीप ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट लिए. उन्होंने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 41 रन देकर चार विकेट लिए थे. कुलदीप ने डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश और लुंगी एनगिडी के विकेट लिए.
इस खिलाड़ी ने 17 साल के करियर में ठोकी पहली फिफ्टी, फिर खेली लगातार 73 डॉट बॉल
ADVERTISEMENT










