भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने का समर्थन किया है. उन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के आगाज से मीडिया से बात करते हुए इस बारे में प्रतिक्रिया दी. मॉर्ने मॉर्केल ने कहा कि अगर रोहित और कोहली दोनों पूरी तरह से फिट रहते हैं तो अफ्रीका में होने वाले टूर्नामेंट में खेल सकते हैं. पिछले कुछ महीनों में इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों के भविष्य को लेकर काफी बातें हुई हैं. ये दोनों टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुके हैं. अब सिर्फ वनडे के लिए उपलब्ध हैं.
ADVERTISEMENT
IPL Auction: राजस्थान का नाम लेकर बिश्नोई को युजवेंद्र चहल ने छेड़ा, देखिए Video
मॉर्केल ने कहा कि अगर भारत के दोनों सीनियर बल्लेबाज अगर आला दर्जे का खेल दिखाते रहे तो जिस तरह का उनका अनुभव है और जैसी सफलता बड़े टूर्नामेंट में हासिल की है उससे वे भारतीय टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं. भारत के बॉलिंग कोच ने कहा कि अगर वे मानसिक और शारीरिक रूप से महसूस करते हैं कि 2027 तक जा सकते हैं तो फिर कोई दिक्कत नहीं है.
मॉर्ने मॉर्केल ने कोहली-रोहित के वर्ल्ड कप खेलने पर क्या कहा
मॉर्केल ने कहा, 'मैं हमेशा से अनुभव में भरोसा रखता रहा हूं और उनके पास जैसा अनुभव है वह कहीं नहीं मिल सकता. उन्होंने ट्रॉफीज जीती हैं, उन्हें पता है कि बड़े टूर्नामेंट में कैसे खेलना है. इसलिए निश्चित रूप से वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. मैं उनके खिलाफ काफी मैच खेला हूं. उनसे बॉलिंग करने से पहले नींद नहीं आती थी. इसलिए एक गेंदबाज के रूप में जानता हूं कि उनके खिलाफ खेलते हुए किस तरह की तैयारी करनी होती है. इसलिए मेरे हिसाब से वे निश्चित रूप से टीम में होने चाहिए.'
रोहित-विराट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा खेल दिखाया था
रोहित और विराट दोनों हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज के लिए गए थे. यहां उन्होंने आखिरी मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया था. इस दौरान रोहित ने शतक लगाया था तो कोहली ने नाबाद 74 रन की पारी खेली.
SMAT 2025: हिम्मत सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को दिलाई जीत
ADVERTISEMENT










