फ्लॉप डिकॉक ने मचाया गदर, सेंचुरी ठोक विराट कोहली के बड़े कीर्तिमान को छुआ, दो पारियों का हिसाब किया बराबर

क्विंटन डिकॉक ने भारत के खिलाफ शतक ठोक दिया. उन्होंने 106 रन की पारी खेली. इस तरह भारत- साउथ अफ्रीका सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स में वो उन्होंने 7 शतकों के साथ विराट कोहली की बराबरी कर ली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते क्विंटन डी कॉक

Story Highlights:

तीसरे वनडे में क्विंटन डी कॉक ने शतक ठोक दिया

डिकॉक ने 106 रन की पारी खेली

साउथ अफ्रीका के स्टार बैटर क्विंटन डीकॉक ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शतक ठोक दिया है. बैक टू बैक मैचों में फ्लॉप होने के बाद डी कॉक ने ये कमाल किया है. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 80 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. डिकॉक ने अपना ओपनिंग पार्टनर उस वक्त गंवा दिया जब रेयान रिकल्टन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद डी कॉक और टेंबा के बीच 112 रन की साझेदारी हुई जिससे साउथ अफ्रीका ने मैच में वापसी कर ली.

CSK के बैटर का टी20 में बल्ले से हड़कंप, 2 शतक के बाद अब ठोकी फिफ्टी

कोहली की बराबरी

बता दें कि बवुमा 48 रन पर आउट हो गए. वहीं मैथ्यू ब्रीट्जके और एडन मार्करम भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद डीकॉक ने आक्रामक शॉट्स लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर छक्का ठोक शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने जश्न मनाया. हालांकि इस दौरान विराट कोहली को भी उनके शतक पर ताली बजाते देखा गया.

डिकॉक ने भारत में 7वां शतक ठोक दिया है. इस तरह वो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैं. उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है. विराट कोहली के नाम भी 7 शतक हैं. भारत- साउथ अफ्रीका के बीच वनडे में अब डि कॉक और विराट के नाम सबसे ज्यादा 7 शतक हो चुके हैं.

106 रन पर आउट हुए डिकॉक

डिकॉक इसके बाद और ज्यादा आक्रामक होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें अपनी जाल में फंसा लिया. कृष्णा ने तुरंत मैच पलटा जब उन्होंने ब्रेविस, मार्करम और डिकॉक को आउट किया. कर्नाटक के पेसर ने डिकॉक को फुल लेंथ गेंद डाली जिसपर वो क्लीन बोल्ड हो गए. मैच की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जो टीम जीतेगी वो सीरीज अपने नाम करेगी.

इस खिलाड़ी ने 17 साल के करियर में ठोकी पहली फिफ्टी, फिर खेली लगातार 73 डॉट बॉल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share