साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे में शतक लगाया. उन्होंने 89 गेंद में आठ चौकों व छह छक्कों से 106 रन की पारी खेली. डिकॉक ने वनडे मे 23वीं बार सैकड़ा लगाया. उन्होंने इस पारी के जरिए इतिहास रचा और कई दिग्गजों को पछाड़ दिया. डिकॉक विशाखापत्तनम में शतक के जरिए भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने श्रीलंका के सनत जयसूर्या की बराबरी की. इन दोनों ने भारत के खिलाफ सात-सात वनडे शतक लगा रखे हैं.
ADVERTISEMENT
इस खिलाड़ी ने 17 साल के करियर में ठोकी पहली फिफ्टी, फिर खेली लगातार 73 डॉट बॉल
डिकॉक सबसे तेजी से भारत के खिलाफ सात वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 23 पारियों में ही यह सैकड़े लगाए हैं. जयसूर्या ने इतने शतकों के लिए 85 पारी खेली थी. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतकों के रिकॉर्ड में डिकॉक ने इस रिकॉर्ड में हमवतन एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा. इन तीनों ने छह-छह वनडे शतक भारत के खिलाफ लगाए थे.
डिकॉक के नाम मेहमान बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक शतक
डिकॉक ने भारत में मेहमान बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में डिविलियर्स की बराबरी की. दोनों के नाम यहां पर सात-सात शतक हैं. इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर और रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने किसी दूसरे देश में सात वनडे शतक लगाए हैं. सचिन व अनवर ने यूएई और रोहित ने इंग्लैंड में ऐसा कर रखा है.
डिकॉक कीपर के रूप में वनडे शतक लगाते हुए सबसे आगे
डिकॉक ने विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने में संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की. दोनों के नाम अब इस भूमिका में खेलते हुए 23-23 शतक हैं. इनके बाद वेस्ट इंडीज के शे होप (19), ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (16), इंग्लैंड के जॉस बटलर (11) और भारत के एमएस धोनी व साउथ अफ्रीका के डिविलियर्स के नाम आते हैं.
डिकॉक भारत के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले कीपर
डिकॉक ने कीपर के रूप में खेलते हुए एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इस भूमिका में भारत के खिलाफ सात शतक लगाए हैं. उन्होंने गिलक्रिस्ट और संगकारा के छह-छह शतकों के रिकॉर्ड पछाड़ा. संगकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच, डिकॉक ने श्रीलंका के खिलाफ और संगकारा ने इंग्लैंड के खिलाफ चार-चार वनडे शतक लगा रखे हैं.
CSK के बैटर का टी20 में बल्ले से हड़कंप, 2 शतक के बाद अब ठोकी फिफ्टी
ADVERTISEMENT










