ऋषभ पंत ने क्रिकेट में वापसी पर क्‍यों पहनी विराट कोहली की 18 नंबर की टेस्‍ट जर्सी?

विराट कोहली ने इस साल मई में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था, जिसके बाद उनकी जर्सी को रिटायर करने की मांग हो रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत की करीब तीन महीने बाद क्रिकेट में वापसी.

भारत ए के कप्‍तान हैं ऋषभ पंत

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चोट के कारण तीन महीने बाद गुरुवार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की घरेलू सीरीज खेलने मैदान पर उतरे. यह भारत ए के लिए दो फर्स्‍ट क्‍लास का पहला मैच था, जो अगले महीने भारत में सीनियर टीम की दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले खेला जा रहा है.  

IND vs AUS के बीच अगर वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल धुला तो कौनसी टीम खेलेगी फाइनल?


हालांकि भारत ए के कप्तान पंत ने मैच के दौरान विराट कोहली की 18 नंबर की टेस्‍ट जर्सी पहने हुए नजर आए. कोहली के नंबर वाली जर्सी में पंत की फोटो काफी वायरल हो रही है. कोहली ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इस घोषणा के बाद कई फैंस ने बीसीसीआई से उनकी जर्सी नंबर को रिटायर करने की अपील की थी. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया. कोहली की 18 नंबर की जर्सी अभी भी उपलब्ध है. 

जर्सी नंबर बदलने की चर्चा


अब पंत को कोहली के नंबर वाली जर्सी में देखकर सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या इसका मतलब पंत ने अपनी जर्सी का नंबर 17 से बदलकर 18 कर लिया है? 

पंत से पहले इस खिलाड़ी ने पहनी थी कोहली की 18 नंबर की जर्सी

कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने पहली बार नंबर 18 की जर्सी नहीं पहनी, बल्कि जून में कोहली के टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के कुछ सप्‍ताह बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की ओर से एक अनौपचारिक टेस्ट मैच के दौरान नंबर 18 की जर्सी पहने देखा गया था. जिस वजह से उन्‍हें काफी ट्रोल भी किया गया था.  हालांकि बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मुकेश का बचाव करते हुए बताया कि एक खिलाड़ी भारत ए मैच के लिए कोई भी जर्सी नंबर चुन सकता है, लेकिन इंटरनेशनल मैचों में उनका किट नंबर बदलता नहीं है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share