क्या रोहित शर्मा- विराट कोहली के साथ दूसरों से अलग व्यवहार किया जाना चाहिए? संजय बांगर ने दे दिया जवाब

संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि रोहित- विराट ने खुद को साबित किया है. ऐसे में दोनों को बाकी खिलाड़ियों से अलग तरीके से देखा जाना चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रन लेने के दौरान विराट कोहली- रोहित शर्मा

Story Highlights:

संजय बांगर ने रोहित- विराट का सपोर्ट किया है

संजय बांगर ने कहा कि दोनों को बाकी खिलाड़ियों से अलग तरीके से देखा जाना चाहिए

पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाकी खिलाड़ियों से अलग तरीके से देखना चाहिए. दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल कर दिया है, इसलिए अब उनकी टीम में जगह पर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है.

स्टार्क-नेसेर के कहर में उड़ा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीती बाजी

दोनों ने आलोचकों को करारा जवाब दिया

रोहित और विराट ने टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले लिया है, सिर्फ वनडे खेल रहे हैं. कुछ लोग कह रहे थे कि इन्हें अपनी जगह पक्की करने के लिए अभी भी परफॉर्म करना पड़ेगा. लेकिन दोनों ने बल्ले से सबको चुप करा दिया. तीन वनडे की सीरीज में विराट ने 302 रन ठोके – दो शतक और एक अर्धशतक लगाया. रोहित ने भी तीन मैचों में 146 रन बनाए, दो फिफ्टी के साथ. भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली. अब दोनों घरेलू क्रिकेट (जैसे रणजी ट्रॉफी) खेलकर खुद को फिट रखने का प्लान बना रहे हैं.

रोहित- विराट पर सवाल उठाना गलत: बांगर

जियोस्टार से बात करते हुए संजय बांगर ने साफ कहा, “रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह पर सवाल उठना ही नहीं चाहिए. इन दोनों ने इतने सालों में जो किया है, वो देख लो.” “दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, तो दो-चार नेट सेशन में ही लय में आ जाते हैं. इनको युवा खिलाड़ियों जितने मैच खेलने की जरूरत नहीं होती.”

बांगर ने आगे कहा, “इनको थोड़ा स्पेस दो, अलग तरीके से ट्रीट करो. जब ये भूखे और फिट हों, तो ऐसे खिलाड़ी कोई नहीं छोड़ता. इनका ड्रेसिंग रूम में होना ही पूरा माहौल बदल देता है. जब ये फॉर्म में होते हैं तो टीम अलग ही खेलती है.” बांगर को लगता है कि टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से बुरी हार के बाद रोहित और विराट ने युवा खिलाड़ियों से जरूर बात की होगी.

बांगर ने आगे कहा कि, “शायद इन्होंने लड़कों को समझाया होगा कि हार को भूलकर आजादी से खेलो. इसी वजह से वनडे में टीम इतने कॉन्फिडेंस और दबदबे के साथ खेली.” बता दें कि, इस साल 2025 में अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट (651) और रोहित (650) के ही नाम हैं.

स्मृति मांधना ने पलाश मुच्छल के साथ शादी को किया कैंसिल, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share