क्या शुभमन गिल को बना देना चाहिए हर फॉर्मेट का कप्तान? सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैंने उससे इंग्लैंड...

सौरव गांगुली ने कहा कि शुभमन गिल हर फॉर्मेट में कप्तानी कर सकते हैं. वो अच्छे बैटर और अच्छे कप्तान हैं. कुछ मैचों से हम उनके प्रदर्शन को तय नहीं कर सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान सौरव गांगुली

Story Highlights:

गांगुली ने गिल पर बड़ा बयान दिया है

गांगुली ने कहा कि गिल हर फॉर्मेट में कप्तानी कर सकते हैं

भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा कि, कुछ मैचों में फेल होने के बाद हम शुभमन गिल पर फैसला नहीं ले सकते. उनके पास टैलेंट है. वो एक शानदार बैटर और एक अच्छे कप्तान हैं. गिल के भीतर भारत का ऑल फॉर्मेट कप्तान बनने की काबिलियत है. गागंली से जब पूछा गया कि क्या गिल को टी20 में भी टीम की कप्तानी करनी चाहिए. इसपर उन्होंने कहा कि, गिल इतने अच्छे हैं कि उन्हें हर चीज का कप्तान होना चाहिए.

फ्लॉप डिकॉक ने मचाया गदर, सेंचुरी ठोक विराट कोहली के बड़े कीर्तिमान को छुआ

जब इंग्लैंड में गिल से मिले थे गांगुली

सौरव गांगुली ने कहा कि, तीन महीने पहले जब मैं इंग्लैंड में शुभमन गिल से मिला था तब वो गोल्ड थे. बल्ले के साथ वो कमाल दिखा रहे थे. वो बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के लीड कर रहे थे. वहीं दूसरे दिन मैं ईडन गार्डन्स में बैठा हुआ था और कोई मेरे पास आया और उसने मुझसे पूछा कि क्या शुभमन गिल को टी20 का कप्तान बना देना चाहिए? इसपर मैंने यही कहा कि, वो बेहद अच्छे हैं. उन्हें हर फॉर्मेट का कप्तान होना चाहिए. गांगुली ने ये सभी बातें बंधन बैंक कनेक्ट पॉडकास्ट में कहीं.

गांगुली ने आगे कहा कि, लोगों का यही मांइडसेट है. और ऐसा उसी के साथ होता है जो फैसला लेता है. आपको शांत रहना होता है और किसी को बेहतर बनने के लिए समय देना होता है.

बता दें कि शुभमन गिल ने आखिरी बार अक्टूबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 129 रन ठोके थे. इसके बाद से अब तक वो ऑस्ट्रेलिाय के खिलाफ तीन वनडे में 10, 9 और 24 रन ठोक चुके हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टी20 में उन्होंने 37, 5, 15, 46 और 29 रन बनाए. यही कारण है कि शुभमन गिल पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

गिल हो चुके हैं पूरी तरह फिट

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शुभमन गिल को गर्दन में चोट लगी थी. इसके बाद से वो अब तक मैदान से बाहर हैं. लेकिन अब गिल पूरी तरह फिट हो चुके हैं. शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. वो पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं.

IND vs SA:क्विंटन डिकॉक ने शतक ठोककर रचा इतिहास, डिविलियर्स-गिलक्रिस्ट को पछाड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share