Exclusive: सुरेश रैना टीम इंडिया के भीतर चाहते हैं बदलाव, कहा- नंबर 3 के लिए इस बैटर का कराओ टेस्ट डेब्यू

सुरेश रैना ने कहा कि नंबर 3 पर संजू सैमसन या फिर साई सुदर्शन को आजमाया जा सकता है. हालांकि अब तक सैमसन ने टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर और शुभमन गिल

Story Highlights:

सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है

रैना ने कहा कि नंबर 3 पर संजू सैमसन को खिलाया जा सकता है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के मैदान पर दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है जिसमें टीम इंडिया पूरी तरह बैकफुट पर नजर आ रही है. भारत को मैच जीतने के लिए और 522 रन बनाने हैं और टीम इंडिया पहले ही 2 विकेट गंवा चुकी है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट चुके हैं. कोलकाता टेस्ट और गुवाहाटी दोनों ही मैचों में भारतीय बैटिंग लाइनअप की पोल खुल गई. इस बीच कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने गंभीर का बचाव किया है.

मैदान पर गरमाया माहौल, कुलदीप यादव के ढीले रवैये पर ऋषभ पंत हुए आगबबूला

क्या बोले सुरेश रैना?

रैना का मानना है कि बल्लेबाजों की नाकामी के लिए कोच गौतम गंभीर जिम्मेदार नहीं हैं. लेकिन बहुत से लोग कह रहे हैं कि गंभीर के कोच बनने के बाद से बल्लेबाजों को लगातार मौके नहीं मिले हैं. भारत को अभी तक टेस्ट मैचों में एक अच्छा नंबर-3 बल्लेबाज नहीं मिल पाया है. घरेलू क्रिकेट में बहुत रन बनाने वाले खिलाड़ी जैसे करुण नायर और सरफराज खान को भी लंबा मौका नहीं दिया गया. गंभीर की टेस्ट टीम में ऑलराउंडर को तरजीह देने की आदत पर भी सवाल उठ रहे हैं. महान सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट से कहा है कि वे वनडे-टी20 के ऑलराउंडर और टेस्ट क्रिकेट के ऑलराउंडर में फर्क समझें.

संजू सैमसन का किया सपोर्ट

रैना ने अंत में कहा कि, मुझे लगता है कि टीम को लगा कि शुभमन गिल के ऊपर कोई और बल्लेबाजी कर सकता है, इसलिए उन्होंने साई सुधर्शन और वॉशिंगटन सुंदर को आजमाया. मुझे लगता है टीम कॉम्बिनेशन ढूंढ रही थी. जब शुभमन गिल टीम में वापस आएंगे तो चीजें ठीक हो जाएंगी, लेकिन फिर भी मेरा मानना है कि नंबर-3 पर संजू सैमसन सही विकल्प हैं. क्योंकि ऊपर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल हैं. नंबर-3 पर एक मजबूत, ठोस बल्लेबाज चाहिए, जैसे चेतेश्वर पुजारा या विराट कोहली होते थे. साई सुधर्शन और संजू सैमसन, ये दोनों खिलाड़ी नंबर-3 पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

गंभीर के सपोर्ट में उतरे रैना, खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की दी सलाह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share