मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हरा दिया. पहले टी20 में अफ्रीकी टीम बुरी तरह हारी थी, 101 रनों से शिकस्त मिली थी, लेकिन इस बार उन्होंने हर विभाग में भारत को पीछे छोड़ दिया. ओस होने के बावजूद मेहमान टीम ने शानदार खेल दिखाया.
ADVERTISEMENT
डिकॉक के धमाके से 51 रन से जीती साउथ अफ्रीका, भारतीय गेंदबाजी की खुली पोल
टॉस जीतना नहीं आया काम
टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी चुनी. सोचा था कि ओस की वजह से भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने में आसानी होगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा. क्विंटन डिकॉक ने तूफानी पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करते हुए 213/4 तक पहुंचा दिया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. पावरप्ले में ही भारत का स्कोर 32/3 कर दिया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज जरूरी रन रेट के साथ कभी नहीं चल पाए और पूरी टीम आखिरी ओवर में 162 रन पर सिमट गई. बड़े अंतर से जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. भारत की घर पर ये टी20 में रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है.
हार के बाद क्या बोले सूर्यकुमार
हार के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, देखो, हमने पहले गेंदबाजी की और उसके बाद हमारे हाथ में ज्यादा कुछ नहीं बचा. हम अच्छी वापसी कर सकते थे क्योंकि हमने पहले बॉलिंग की थी, फिर बाद में हमें पता चला कि इस विकेट पर लेंथ कितनी जरूरी है. फिर भी ये सीखने की प्रक्रिया है. गलतियों से सीखो और आगे बढ़ो. थोड़ी बहुत ओस भी थी और जो प्लान काम नहीं कर रहा था, उसके लिए दूसरा प्लान भी होना चाहिए था, लेकिन हम उस तरफ गए ही नहीं. कोई बात नहीं. जैसा मैंने कहा, ये सीखने का ही समय है.
मुझे और गिल को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी: सूर्य
सूर्य ने आगे कहा कि, हमने देख लिया कि दूसरी पारी में उन्होंने कैसे गेंदबाजी की. उससे सीखा है और अगले मैच में उसे लागू करने की कोशिश करेंगे. मुझे लगता है कि मैं और शुभमन मिलकर एक अच्छी शुरुआत दे सकते थे. हम हर बार अभिषेक पर निर्भर नहीं रह सकते. वो जिस तरह खेल रहा है, एक दिन खराब भी हो सकता है. मुझे, शुभमन को और बाकी कुछ बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. अगर ऐसा होता तो चेज काफी समझदारी भरा लगता. लेकिन कोई बात नहीं, शुभमन तो पहली ही गेंद पर आउट हो गए. हां, मुझे खुद और लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. लेकिन चलो, जैसा कहा, हम सीख रहे हैं. अगले मैच में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. बस.
अर्शदीप सिंह ने टी20 क्रिकेट के सबसे घटिया रिकॉर्ड पर किया नाम दर्ज
ADVERTISEMENT










