बाउंड्री पर छक्का रोकने के लिए तिलक वर्मा बने सुपरमैन, हवा में लगाई छलांग, आंखों पर यकीन करना मुश्किल, VIDEO

तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धांसू फील्डिंग की और बाउंड्री पर हवा में डाइव लगा दी. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 5 रन बचाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फील्डिंग के दौरान हवा में तिलक वर्मा

Story Highlights:

तिलक वर्मा ने बाउंड्री पर कमाल की फील्डिंग की

तिलक ने टीम के लिए 5 रन बचाए

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर तिलक वर्मा भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे लेकिन फील्डिंग में उन्होंने वो कमाल किया जिसे देखने के बाद सभी के होश उड़ गए. तिलक ने हवा में ऐसी छलांग लगाई जिसे देख किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. तिलक ने इस डाइव के साथ 5 रन बचाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में तिलक को सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान पर उतारा गया और इस खिलाड़ी ने कमाल कर दिया.

विराट कोहली ने टीम इंडिया को विकेट मिलते ही किया 'बाबा जी का ठुल्लू' डांस

अफ्रीकी टीम कर रही है 359 रन के लक्ष्य का पीछा

बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम यहां 359 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. टीम के ओपनर एडन मार्करम ने कमाल का खेल दिखाया और शतक पूरा किया. लेकिन 20वें ओवर में उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर मैदान से बाहर शॉट मारने की कोशिश की. हालांकि गेंद बाउंड्री लाइन तक ही गई. गेंद इस दौरान हवा में थी और बाउंड्री की ओर जा रही थी. लेकिन तभी तिलक वर्मा ने सुपरमैन डाइव लगाई और दोनों हाथों से बॉल पकड़ ली. लेकिन जब उन्हें पता चला कि वो बाउंड्री पर गिर जाएंगे तो उन्होंने गेंद हवा में उछाल दी. इससे गेंद बाउंड्री लाइन के भीतर गिर गई और टीम के लिए 5 अहम रन बच गए. तिलक वर्मा की इस फील्डिंग को देखने के बाद मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी ने उनकी तारीफ की.

तिलक वर्मा ने की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की जर्सी लॉन्च

बता दें कि इसी मैच में मिड इनिंग्स के दौरान तिलक वर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च की. तिलक वर्मा के साथ रोहित शर्मा भी मौजूद थे. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के ब्रैंड एंबेसडर हैं. टी20 वर्ल्ड कप का 10वां एडिशन 7 फरवरी को शुरू होगा और 8 मार्च तक चलेगा. ये भारत और श्रीलंका के 8 वेन्यू पर खेला जाएगा. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया के साथ रखा गया है. टीम को अपना पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ 7 फरवरी को खेलना है. तिलक को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान देखा गया था जहां भारत ने 2-1 से सीरीज जीत हासिल की थी. 23 साल का खिलाड़ी अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम के भीतर दिखेगा.

ऋतुराज गायकवाड़ की विराट कोहली ने कैसे की मदद, बैटर ने खुद किया खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share