भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जो 26 नवंबर को खत्म होगा. इस टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. 30 नवंबर से छह दिसंबर के बीच चलने वाली इस सीरीज में एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे. इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए विराट कोहली बुधवार को इंग्लैंड से भारत पहुंच आ गए हैं. वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए हैं. कोहली ने एयरपोर्ट पर फैंस की सेल्फी की फरमाइश भी पूरी की.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: भारत को गुवाहाटी टेस्ट में मिला 549 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य
कोहली इससे पहले टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में डक पर आउट होने के बाद आखिरी मैच में नॉटआउट 74 रन की पारी खेली थी. वह करीब आठ महीने बाद भारतीय टीम के लिए उस सीरीज में खेलने उतरे थे. टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद वह भारत के लिए अब वनडे ही खेलते हैं.
वनडे का शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला तीन दिसंबर को रायपुर में और तीसरा वनडे छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.कोहली और रोहित केएल राहुल की कप्तानी में खेलेंगे. शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद राहुल को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
स्क्वॉड में बदलाव
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली वनडे टीम में इस सीरीज के लिए कई बदलाव हुए हैं. तिलक वर्मा और गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि भारत मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की कमी को पूरा करना चाहता है. दोनों बल्लेबाज पिछली बार साल 2023 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारत के लिए वनडे मैच खेले थे. गायकवाड़ ने हाल ही में भारत A के लिए 117, 68 और 25* के स्कोर के साथ चमक बिखेरी, जिससे भारत A ने साउथ अफ्रीका A के खिलाफ 2-1 से सीरीज़ जीती. रोहित शर्मा और विराट कोहली से टॉप ऑर्डर को मजबूती मिलेगी. यशस्वी जायसवाल रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
SMAT 2025 में कितनी टीमों की चुनौती, कब और कहां देखें Live Streaming?
ADVERTISEMENT










