IND vs SA दूसरे वनडे से पहले विराट कोहली की एयरपोर्ट पर सेलेक्टर से लंबी बातचीत, गंभीर से रहे दूर, सामने आया वीडियो

विराट कोहली की सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा से बातचीत ऐसे समय में हुई है जब उन्हें और रोहित शर्मा से विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए कहे जाने की खबरें हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और प्रज्ञान ओझा.

Story Highlights:

विराट कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं.

विराट कोहली ने रांची वनडे में शतक लगाया था.

विराट कोहली भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे से पहले एयरपोर्ट पर सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा से बात करते दिखे. दोनों जब फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे तब पास में बैठे. इस दौरान विराट कोहली और ओझा गंभीर चर्चा करते नज़र आए. दोनों का यह दृश्य ऐसे समय में सामने आया है जब सीनियर खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजमेंट के बात नहीं करने की खबरें हैं. बताया जाता है कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की काफी समय से विराट और रोहित शर्मा से बात नहीं हुई. यह खिंचाव टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी दिखता है.

IPL 2026 Auction के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने नहीं भेजा नाम, क्या रिटायर होंगे?

सोशल मीडिया पर कोहली के ओझा से बात करने का वीडियो सामने आया. इसमें भारत के पूर्व कप्तान कुछ कहते दिखते हैं. वहीं ओझा बड़े ध्यान से उनकी बात सुनते और सहमति जताते दिखाई देते हैं. ये दोनों एक कोने में बैठे होते हैं. इससे दूर कोने में गौतम गंभीर बैठे होते हैं. इससे पहले ओझा हेड कोच के पास बैठते हैं. तब उनकी रोहित से भी मुलाकात होती है. इस दौरान दोनों हाथ मिलाते हैं और कुछ बात करते हैं. दोनों साथ में खेले हैं और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में भी साथ में रहे हैं.

विराट-रोहित ने रांची वनडे में किया था कमाल

 

भारत और साउथ अफ्रीका को रायपुर में दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को खेलना है. रांची में 30 नवंबर को खेले गए पहले वनडे में विराट और रोहित ने कमाल का खेल दिखाया था जिससे टीम इंडिया ने 17 रन के करीबी अंतर से जीत हासिल की थी. विराट ने इस दौरान वनडे करियर का 52वां शतक लगाया और 135 रन की आतिशी पारी खेली. वहीं रोहित ने लगातार तीसरे वनडे मुकाबले में 50 प्लस स्कोर बनाया.

रोहित और कोहली दोनों अभी केवल वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं. दोनों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद साथ में टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लिया. फिर मई 2025 में कुछ दिन के अंतराल में टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला भी कर लिया.

डुप्लेसी के बाद इस खिलाड़ी ने भी PSL के लिए IPL छोड़ा, 2 बार जीती थी ट्रॉफी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share