अंडर-19 एशिया कप में क्या एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे भारत- पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानें BCCI ने क्या कहा

अंडर 19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी. इस दौरान बोर्ड ने साफ कहा कि, अगर टीम इंडिया के खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे तो मैच रेफरी को पहले ही बता देना होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एक दूसरे संग हाथ मिलाते भारत- पाकिस्तान के खिलाड़ी

Story Highlights:

अंडर 19 एशिया कप की शुरुआत होने वाली है

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को होगा

भारत की अंडर 19 टीम एशिया कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस दौरान दो खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी. वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे बल्ले से रंग जमाने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेगी. ऐसे में दोनों टीमें क्या एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे या नहीं. बीसीसीआई ने इसपर अपनी बात रखी है.

सिर्फ 100 रुपये में देख सकेंगे T20 World Cup 2026, टिकटों की बिक्री शुरू

दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ

मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय अंडर-19 टीम अपना पहला मैच शुक्रवार को यूएई से खेलेगी. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर होगा. यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप से पहले की तैयारी भी है. हाल के समय में बड़े स्तर पर (सीनियर पुरुष एशिया कप, महिला वनडे विश्व कप और राइजिंग स्टार्स एशिया कप) भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाते रहे हैं. इसका कारण पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों और पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाना बताया जाता है. लेकिन अंडर-19 क्रिकेट में आईसीसी भी चाहता है कि राजनीति को दूर रखा जाए और सामान्य खेल भावना का पालन हो.

भारत-पाकिस्तान खिलाड़ी हाथ मिलाएंगे या नहीं?

एक बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार , “लड़कों को अभी कुछ कहा नहीं गया है. लेकिन बीसीसीआई ने टीम मैनेजर आनंद दतार को साफ निर्देश दे दिए हैं. अगर भारतीय लड़के पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाते तो मैच रेफरी को पहले ही बता देना होगा. हम जानते हैं कि जूनियर क्रिकेट में आईसीसी नहीं चाहता कि राजनीति हावी हो. इसलिए यह मामला खराब दिखने और जनभावनाओं दोनों का है.”

टूर्नामेंट की बात करें तो ग्रुप A में भारत और पाकिस्तान लगभग पक्के तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. इस ग्रुप में बाकी दो टीमें मलेशिया और यूएई हैं, जिनका 50 ओवर के क्रिकेट में ज्यादा अनुभव नहीं है. कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में म्हात्रे ने लगातार दो शतक और एक अर्धशतक लगाया. वैभव ने महाराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़कर सैयद मुश्ताक अली के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया.

भारत की 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ ये दोनों खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 30 से ज्यादा सीनियर मैच खेले हैं और कुल नौ शतक लगाए हैं. बाकी सातों टीमों के सभी खिलाड़ियों को मिलाकर भी इतने सीनियर शतक नहीं हैं. इसलिए इस जूनियर एशिया कप में भारत सबसे बड़ा दावेदार है.

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share