यशस्वी जायसवाल ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम वनडे में शतक लगा दिया. उन्होंने 111 गेंद में करियर का पहला वनडे सैकड़ा बनाया. यशस्वी जायसवाल ने चौथे ही वनडे मुकाबले में यह कमाल किया. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 10 चौकों व एक छक्के की मदद से 100 रन का आंकड़ा पार किया. यशस्वी12 चौकों व दो छक्कों से 116 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने विराट कोहली (65) के साथ मिलकर भारतीय टीम को विजयी रेखा के पार पहुंचाया. इससे पहले उनके व रोहित शर्मा (75) के बीच 155 रन की साझेदारी हुई.
ADVERTISEMENT
यशस्वी इसके साथ ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक की उपलब्धि भी हासिल की. यशस्वी छठे भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. 23 साल के इस युवा के नाम टेस्ट में सात, वनडे व टी20 इंटरनेशनल में एक-एक शतक है.
'मैं बहुत खराब', कुलदीप ने DRS पर उड़ाया मजाक, रोहित से खिंचाई पर भी दिया जवाब
जायसवाल के अलावा किन भारतीयों ने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए
जायसवाल भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उन्होंने 23 साल 343 दिन की उम्र में यह कमाल किया. शुभमन गिल ने 23 साल 146 दिन और सुरेश रैना ने 23 साल और 241 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. इनके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने भी ऐसा किया है.
यशस्वी जायसवाल को शुरुआत में हुई दिक्कत
यशस्वी को शुरू में काफी संघर्ष करना पड़ा. कई बार वह आउट होते-होते बचे. लेकिन डटे रहे और 75 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया. इसके बाद यशस्वी का आत्मविश्वास आया. अगले 50 रन उन्होंने 36 रन में पूरे किए. एक रन लेकर यशस्वी ने पहली बार वनडे करियर में 100 रन पूरे कर लिए. इस मुकाबले से पहले वनडे में 22 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. उन्होंने साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से डेब्यू किया था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे में उन्हें अच्छा आगाज मिला था लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. नांद्रे बर्गर ने पहले वनडे में 18 और मार्को यानसन ने दूसरे वनडे में 22 के स्कोर पर उन्हें आउट किया.
अभिषेक शर्मा ने 100 छक्के उड़ाकर T20 क्रिकेट में किया नया करिश्मा
ADVERTISEMENT










