टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 101 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. कटक में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की 28 गेंदों पर 59 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत 175 रन बनाए. 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 12.3 ओवर में महज 74 रनों पर सिमट गई, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सबसे कम स्कोर है. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए. मैच के विश्लेषण में शुभमन गिल की स्ट्राइक रेट, सूर्यकुमार यादव की नंबर 4 पर बल्लेबाजी और संजू सैमसन को टीम से बाहर रखने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई.
ADVERTISEMENT






