Sports Tak के मैनेजिंग एडिटर Vikrant Gupta ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे में भारत की हार का विश्लेषण किया. उन्होंने कहा कि 'रायपुर की सपाट पिच और ओस (Dew) को देखते हुए 358 का स्कोर काफी नहीं था और भारत को कम से कम 390 रन बनाने चाहिए थे'. विक्रांत ने वाशिंगटन सुंदर को नंबर 5 पर भेजने के फैसले और प्रसिद्ध कृष्णा की महंगी गेंदबाजी पर सवाल उठाए. मैच में Ruturaj Gaikwad ने अपना पहला और Virat Kohli ने 53वां वनडे शतक लगाया, लेकिन Aiden Markram के शतक ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी. विक्रांत ने यह भी कहा कि आखिरी 11 ओवरों में भारत ने सिर्फ 74 रन बनाए जो हार का एक बड़ा कारण बना.
ADVERTISEMENT



