SA vs NZ: 5 साल में 9 टेस्ट खेलने वाला स्पिनर बना कीवी बल्लेबाजों का काल, आधी टीम को भेजा पवेलियन, 31 रन की लीड पर अफ्रीकी टीम

SA vs NZ: साउथ अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 31 रन की बढ़त हासिल कर ली है. पीट ने कमाल की गेंदबाजी की और अपनी फिरकी में आधी टीम को फंसा लिया.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते डेन पीट

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते डेन पीट

Highlights:

SA vs NZ: साथउ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर डेन पीट ने अकेले दम पर खेल पलट दिया

SA vs NZ: डेन पीट ने 89 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए

SA vs NZ: साउथ अफ्रीका की टीम में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर डेन पीट (Dane Piedt) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से पूरा खेल पलट दिया है. इस गेंदबाज ने अकेले दम पर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. इसका नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका की टीम ने 31 रन की लीड ले ली है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पीट ने अकेले धूल चटा दी. पीट साल 2019 के बाद अब जाकर किसी टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं. पीट की गेंदबाजी का ये नतीजा रहा कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम साउथ अफ्रीका के 242 रन के जवाब में 211 रन पर ढेर हो गई.

 

पीट ने पलटा खेल


न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 40 टेस्ट हुए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम को इस सीरीज के पहले टेस्ट में 281 रन से हार मिली थी. अफ्रीकी टीम अब दूसरे टेस्ट पर जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहती है. बता दें कि अफ्रीकी टीम ने आज तक न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज नहीं गवाई है. हालांकि अफ्रीकी टीम के अहम खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

 

 

 

अफ्रीकी टीम के पास टेस्ट जीतने का शानदार मौका


पीट का बेस्ट टेस्ट करियर आंकड़ा 89 रन देकर 5 विकेट है. ऐसे में ये गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है. पीट ने आगे कहा कि हमारे लिए ये दौरा मुश्किल रहा है लेकिन हमारे ड्रेसिंग रूम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कमाल कर सकते हैं. हम एक दूसरे से आपस में काफी बातचीत करते हैं. ये साउथ अफ्रीका के डीएनए में है और जब तक जीत नहीं जाते हार नहीं मानेंगे.

 

33 साल के ऑफ स्पिनर को पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था. लेकिन इस टेस्ट में इस बल्लेबाज ने केन विलियमसन को 43, टॉम लैथम को 40 रन पर आउट किया. न्यूजीलैंड की टीम ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे. पहले टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने वाले रचिन रवींद्र दूसरे टेस्ट में सिर्फ 29 रन ही बना पाए. पीट ने इसके बाद विल यंग, ग्लेन फिलिप्स और नील वैगनर को आउट किया. डेन पीट के 5 विकेट के अलावा डेन पीटरसन ने 3 और तेपो मोरेकी ने 1 विकेट लिया.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा का अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब, कहा- इंग्लैंड मजबूत टीम नहीं वो तो बस हम लोगों ने...

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्टोक्स ने चली बड़ी चाल, इस घातक गेंदबाज को दिया मौका

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट से एक दिन पहले टीम इंडिया की प्रैक्टिस में दिखा अजब नजारा, हेड कोच और चीफ सेलेक्टर के बीच...
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share