WI vs SA, T20I : जोसेफ-शेफर्ड ने बरपाया कहर, 20 रन में 7 अफ्रीकी बल्लेबाज हुए ढेर, वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को हराकर लगाई सीरीज जीत की हैट्रिक

WI vs SA, T20I : साउथ अफ्रीकी टीम के वेस्टइंडीज के सामने 35 गेंद में सात विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरे, जिससे अफ्रीकी टीम को दूसरे टी20 में 30 रनों से हार मिली.

Profile

Shubham Pandey

WI vs SA मैच के दौरान साउथ अफ्फ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्त्बस और एडन मार्करम

WI vs SA मैच के दौरान साउथ अफ्फ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्त्बस और एडन मार्करम

Highlights:

WI vs SA, T20I : साउथ अफ्रीकी टीम को वेस्टइंडीज ने 30 रन से दी मात

WI vs SA, T20I : वेस्टइंडीज ने 2-0 से टी20 सीरीज में जमाया कब्ज़ा

WI vs SA, T20I : साउथ अफ्रीकी टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर पहले टी20 मैच में हार के बाद साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में भी 30 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया. वेस्टइंडीज की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार ये तीसरी टी20 सीरीज जीत भी है. दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 179 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 13.4 ओवर तक 3 विकेट पर 129 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद 35 गेंदों में साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिरे और सिर्फ 20 रन ही बना सकी. जिससे अफ्रीकी टीम को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

वेस्टइंडीज ने बनाए 179 रन 


टरौबा क्रिकेट मैदान में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई हॉप ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 22 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 41 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 22 गेंदों में एक चौके और 3 छक्के से 35 रन बनाए. जिससे वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 179 रन का टोटल बनाया. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिजाड विलियम्स ने झटके.

 

35 गेंद में गिरे 7 विकेट 


180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 18 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 44 रन की तेज तर्रार पारी खेली. इसके बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक समय 14वें ओवर में तीन विकेट पर 129 रन था. लेकिन जैसे ही इस ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स (24 गेंद 28 रन) आउट हुए. उसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई. स्टब्स के जाने के बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके और 35 गेंदों में उनके 7 विकेट गिरे जबकि सिर्फ 20 रन ही आए. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 19.4 ओवरों में 149 पर ही ढेर हो गई और लक्ष्य से 30 रन पीछे रह गई. वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट शमार जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने झटके.  

 

ये भी पढ़ें :- 

बांग्लादेश से मिली हार के बाद शान मसूद और PCB पर जमकर भड़के शाहिद अफरीदी, कहा- इन्हें तो…

पाकिस्तान टीम की कप्तान की छुट्टी, वर्ल्ड कप के लिए इस खिलाड़ी को PCB ने दी अहम जिम्मेदारी

PAK vs BAN: फ्लैट पिच से परेशान होकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने PCB पर निकाली भड़ास, कहा- बस अब बहुत हो चुका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share